/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/27/N2n3kMi6INFX3dnYC7gK.jpg)
रेलवे पुल से लटका अधिवक्ता का शव Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
बुधवार से लापता अधिवक्ता की संदिग्ध परिस्थिततियों में मृत्यु हो गई। उनका गर्रा पुल से शव लटका मिला है।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
चौक कोतवाली क्षेत्र के मदराखेल मोहल्ला निवासी अधिवक्ता दिनेश प्रताप सिंह का शव गर्रा रेलवे पुल पर रस्सी के फंदे से लटका मिला। दिनेश बुधवार की सुबह किसी काम से निकले थे। पूरा दिन बीत जाने के बाद जब दिनेश घर नहीं लौटे, तब स्वजन ने उनकी तलाश शुरू की। परिवार ने बताया कई जगह ढूंढ़ने के बाद दिनेश का पता नहीं चला। दोस्त, रिश्तेदारों में भी फोन से जानकारी ली। हर जगह से कोई संतुष्ट जबाव नहीं आया। इसलिए उन्होंने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। गुरुवार सुबह कुछ लोगों ने रेलवे पुल पर शव लटका देखा और पुलिस को सूचना दी।
सदर थाने की पुलिस और जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा। परिजनों ने पुलिस को बताया कि दिनेश पिछले कुछ समय से डिप्रेशन में थे। उन्होंने इस घटना में किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। थाना प्रभारी अरविंद सिंह चौहान के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
यह भी पढ़ें
Holi Special Train: होली पर रेलवे की बड़ी तैयारी, 700 स्पेशल ट्रेन चलेंगी, तीन दर्जन शुरू
सोशल मीडिया: मेटा आत्महत्या अलर्ट पर पहुंचीं पुलिस, बचाई जान