/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/18/GE6Cy7p2x3kI6F2b46EH.jpg)
शाहजहांपुर में सोशल मीडिया अलर्ट पर सक्रिय पुलिस ने युवक को बचाया युवक को बचाया Photograph: (इंटरनेट मीडिया)
शाहजहांपुर,वाईबीएन संवाददाता
मेटा कंपनी से सोशल मीडिया पर युवक के आत्महत्या करने का मैसेज डालने पर सदर बाजार पुलिस सक्रिय हो गई। तत्काल वीडियो का लोकेशन ट्रेस करके युवक को अपने कब्जे मे ले लिया। समझा बुझा कर उसके परिजनों को सौंप दिया।
यह भी पढ़ें
Social Media Impacts : सावधान ! सोशल मीडिया से आपके बच्चों की घट रही है याददाश्त
मेटा कपनी से अलर्ट मिलने पर जनपदीय मीडिया सेल ने वीडियो मोबाइल नंबर लोकेशन ट्रेस करके कोतवाल अरविंद सिंह चौहान को उपलब्ध कराया। लोकेशन ट्रेस कर कोतवाल सदर बाजार अरविंद सिंह चौहान ,सब इंस्पेक्टर सुनील मौर्य, युग रतन सिंह, कांस्टेबल परीक्षित सैनी और सर्विलांस सेल के शिवम ने मोहल्ला बारदरी में युवक फिरासत परिवर्तित नाम को सही सलामत कब्जे में ले लिया।
CM योगी का Deep Fake वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट, भाजपा नेता ने दर्ज कराई FIR
फेसबुक पर आत्महत्या करने की डाली थी पोस्ट
युवक ने काउंसलिंग के दौरान पुलिस को बताया कि उसका भाई ने उसके साथ गाली गलौज की थी और मकान में उसका हिस्सा भी नहीं दे रहा था। इससे परेशान होकर उसने आत्महत्या करनेक निर्णय लिया था अगर समय से पुलिस दल नहीं पहुंचता तो वह आत्महत्या कर लेता।
यह भी पढ़ें
महाकुंभ : सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट में 14 के खिलाफ FIR, धनबाद का निकला वायरल वीडियो
पुलिस ने की काउंसलिंग,परिजनों को दी हिदायत
सदर कोतवाल अरविंद कुमार सिंह ने परिजनों को युवक की सुपुर्दगी के बाद सख्त हिदायत दी पारिवारिक समस्याएं मिल-बैठकर सद्भावना पूर्ण ढंग से सुलझाएं। युवक के प्रति सहानुभूतिपूर्वक व्यवहार रखते हुए उचित व्यवहार करें, अन्यथा की स्थिति में मुसीबत में पढ़ सकते हैं। परिजनों ने दोबारा ऐसी गलती ना होने का आश्वासन दिया।