/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/27/accused-aslam-in-the-custody-of-sadar-bazaar-police-2025-07-27-12-12-57.png)
थाना सदर बाजार पुलिस की गिरफ्त में आरोपी असलम। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । जनपद के थाना सदर बाजार पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए बाइक चोरी के एक मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक युवक को चोरी की बाइक के साथ ओसीएफ मंदिर के पीछे से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान मोहम्मद असलम के रूप में हुई है जो मोहल्ला तारीन जलालनगर का निवासी है और एक ई-कॉमर्स कंपनी में डिलीवरी बॉय के रूप में काम करता है।
घटना 23 जुलाई की शाम की है जब सदर बाजार क्षेत्र के सिटी कार्ट में कार्यरत कर्मचारी अग्निवेश की बाइक चोरी हो गई थी। अग्निवेश रोजा क्षेत्र के गांव हथौड़ा बुजुर्ग के निवासी हैं। उन्होंने 25 जुलाई को थाना सदर बाजार में बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट दर्ज होते ही थाना प्रभारी अरविंद सिंह चौहान ने इस मामले की जांच की जिम्मेदारी दरोगा शिवम अग्रवाल को सौंपी। पुलिस ने तकनीकी जांच और मुखबिर की सूचना के आधार पर शुक्रवार को मोहम्मद असलम को चोरी की गई बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह एक ई-कॉमर्स कंपनी में डिलीवरी का कार्य करता है लेकिन मजदूरी बहुत कम मिलने के कारण उसका घर चलाना मुश्किल हो रहा था। आर्थिक तंगी और रुपयों के लालच में आकर उसने बाइक चोरी की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना सदर बाजार पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-
विश्व हिंदू परिषद ने शाहजहांपुर में लव जिहाद और धर्मांतरण के खिलाफ नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
Shahjahanpur News: कूड़े में दबी हकीकत, मगर आंकड़ों में चमका शाहजहांपुर नगर निगम