Advertisment

Shahjahanpur News: रामगंगा उफान पर, सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न, ग्रामीण भयभीत

मिर्जापुर क्षेत्र में गंगा की बाढ़ के बाद अब रामगंगा का बढ़ता जलस्तर भी ग्रामीणों के लिए संकट बन गया है। माधौपुर और पहाड़पुर समेत तटवर्ती गांवों की सैकड़ों बीघा फसलें डूब गई हैं। पानी मिर्जापुर कस्बे में थाने के पास तक पहुंचने से ग्रामीण सहमे हुए हैं।

author-image
Ambrish Nayak
6113778009489130499

Photograph: (SHAHJAHANPUR NETWRK)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। गंगा की बाढ़ से जूझ रहे मिर्जापुर क्षेत्र के लोगों के लिए अब रामगंगा का बढ़ता जलस्तर नई मुसीबत लेकर आया है। बदायूं-फर्रुखाबाद स्टेट हाइवे पर नर्सरी के पास बनी पुलिया के नीचे से बाढ़ का पानी तेज रफ्तार से बहने लगा है।

खेतों में पानी भरने से फसलों पर संकट 

रामगंगा के बढ़ते पानी ने कीलापुर, माधौपुर, पहरूआ, मौजमपुर, अतरी, बीघापुर और पहाड़पुर समेत दर्जनों तटवर्ती गांवों में कहर बरपा दिया है। सैकड़ों बीघा मेंथा, उड़द, तिली, बाजरा और धान की फसलों पर पानी भर गया है।

कस्बे तक पहुंचा पानी.....लोग सहमे

पानी का बहाव इतना तेज है कि पहरूआ से निकलकर बाढ़ का पानी मिर्जापुर कस्बे में थाने के पास तक पहुंच गया है। इससे कस्बे में भी जलभराव की स्थिति बन गई है। ग्रामीण संभावित बाढ़ के खतरे से सहमे हुए हैं और प्रशासन की ओर टकटकी लगाए हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जलस्तर में जल्द कमी नहीं आई तो फसल के साथ-साथ मकान और सड़कें भी प्रभावित होंगी।

यह भी पढ़ें:-

Traffic Awareness: यातायात नियमों का पालन करने वाले चालकों को गुलाब भेंट कर ट्रैफिक प्रभारी ने किया सम्मानित, जागरूकता अभियान चलाया

Advertisment

Shahjahanpur News: बीए-बीएससी में सीटें खाली, प्रवेश की तारीख 25 अगस्त तक बढ़ी

Shahjahanpur News: युवती ने तमंचे से खुद को मारी गोली, जानिए पिता ने क्या बताई वजह

Advertisment
Advertisment