Advertisment

जलालाबाद का नाम बदलने की मांग तेज, राष्टीय बजरंग दल ने नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद कस्बे का नाम बदलकर ‘परशुरामपुरी’ रखने की मांग को लेकर हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान राष्ट्रीय बजरंग दल, परशुराम सर्व कल्याण समिति और हिंदू शेर सेना के कार्यकर्ताओं मौजूद रहे।

author-image
Harsh Yadav
हिंदू संगठनों ने सौंपा ज्ञापन

हिंदू संगठनों ने सौंपा ज्ञापन Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता 

जनपद के जलालाबाद कस्बे का नाम बदलकर ‘परशुरामपुरी’ रखने की मांग को लेकर हिंदू संगठनों ने जोरदार प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय बजरंग दल, परशुराम सर्व कल्याण समिति और हिंदू शेर सेना के कार्यकर्ताओं ने तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन कर नायब तहसीलदार रोहित कटियार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।प्रदर्शनकारियों ने दो सूत्रीय ज्ञापन में मांग की कि जलालाबाद का नाम परिवर्तित कर ‘परशुरामपुरी’ रखा जाए, क्योंकि यह क्षेत्र भगवान परशुराम की प्राचीन नगरी माना जाता है। साथ ही याकूबपुर तिराहे का नाम बदलकर ‘राणा प्रताप चौक’ करने की मांग भी की गई। कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह स्थान धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसे पर्यटन स्थल भी घोषित किया जा चुका है।

इस मांग को जलालाबाद क्षेत्र के 15 सभासदों और करीब एक दर्जन ग्राम प्रधानों का समर्थन प्राप्त है। संगठनों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक वे हर महीने की 5 तारीख को ज्ञापन सौंपते रहेंगे।प्रदर्शन में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष हरिओम कौशल, राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष सुमित गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष रजत श्रीवास्तव, नगर महामंत्री पंकज गुप्ता, अमितेश कुशवाहा और एडवोकेट प्रशांत राजपूत समेत कई कार्यकर्ता शामिल हुए। पूरे कार्यक्रम में शांति रही, लेकिन आंदोलन को लेकर कस्बे में हलचल बनी हुई है।

यह भी पढ़ें:-

शाहजहांपुर नगर निगम में अपनी माताओं के नाम अफसरों- पार्षदों ने रोपे पौधे, लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

IGRS: मई माह की रिपोर्ट में खुलासा, शाहजहांपुर ने दूसरा और अमेठी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया

Advertisment

शाहजहांपुर में बेखौफ लुटेरे! दिनदहाड़े जेवर व्यापारी को बनाया निशाना, कानून व्यवस्था पर उठे सवाल

शाहजहांपुर न्यूज: प्राइवेट एंबुलेंस की टक्कर से बाइक सवार की मौत, एंबुलेंस चालक फरार

Advertisment
Advertisment