Advertisment

शाहजहांपुर में स्नातक प्रवेश की अंतिम तिथि के बावजूद सीटें अधूरी

स्नातक प्रवेश की अंतिम तिथि पर भी शाहजहांपुर में कई सीटें खाली रह गईं, जिससे छात्रों में चिंता बढ़ी और कॉलेजों ने तिथि बढ़ाने की संभावना जताई।

author-image
Harsh Yadav
sscollege

एसएस कॉलेज Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । स्नातक में प्रवेश की बुधवार को अंतिम तिथि होने के बावजूद कॉलेजों में कई सीटें खाली ही रहीं। मंगलवार को पोर्टल की धीमी गति के कारण छात्र-छात्राओं की भीड़ देखने को मिली, लेकिन इसके बाद भी अधिकांश सीटें भर नहीं पाईं। इस वजह से कॉलेजों को प्रवेश तिथि बढ़ाने की उम्मीद है।

बारहवीं उत्तीर्ण छात्रों के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण कराने के निर्देश थे। मेरिट सूची के आधार पर कॉलेजों ने प्रवेश प्रक्रिया शुरू की। जीएफ कॉलेज में बीए की 2000 सीटों में से करीब 1000 और बीएससी बायो में 640 सीटों में से 550 विद्यार्थी प्रवेश ले चुके हैं। हालांकि, बीएससी गणित में 640 सीटों में से केवल 120 छात्रों का ही प्रवेश हुआ है।

am
आर्य महिला डिग्री कॉलेज Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

आर्य महिला डिग्री कॉलेज में बीए की 560 सीटों में से 330 छात्र-छात्राओं ने प्रवेश लिया है, जबकि सेल्फ फाइनेंस की 220 सीटों पर नाम मात्र ही भर पाए हैं। प्राचार्य डॉ. रुपांशु माला ने बताया कि बीएससी बायो और गणित में अब तक 145 छात्र प्रवेशित हो चुके हैं।

एसएस कॉलेज में बीए की 1034 सीटें मंगलवार शाम तक भरी गईं, और बुधवार को भी प्रवेश जारी रहा। प्राचार्य डॉ. आरके आजाद के अनुसार बीबीए, बीकॉम कंप्यूटर, बीकॉम फाइनेंस की सीटें पूरी तरह भर चुकी हैं। कॉलेज में सात विषयों में एमए भी संचालित है, जिनमें अधिकांश सीटें भर चुकी हैं।

Advertisment

विद्यार्थी एमए में पंजीकरण के बाद कॉलेजों में हार्ड कॉपी जमा करने भी पहुंच रहे हैं। इस बार प्रवेश प्रक्रिया में ऑनलाइन पोर्टल की धीमी गति ने अभ्यर्थियों के लिए परेशानी बढ़ाई है।

कुल मिलाकर स्नातक में प्रवेश अभी अधूरा है और कॉलेजों ने प्रवेश तिथि बढ़ाने की संभावना जताई है ताकि अधिक से अधिक छात्र प्रवेश ले सकें।

यह भी पढें 

ग्राउंड रिपोर्टः परमवीर चक्र नायक जदुनाथ सिहं की प्रतिमा पर गंदगी व धूल, स्कूल -अस्पताल भी गए भूल, मनरेगा में फर्जीवाडा से लाखों का घोटाला

Advertisment

खबर का असरः कलान तहसील परिसर में स्थापित होगी परमवीर चक्र बलिदानी नायक जदुनाथ सिंह की प्रतिमा, जानिए कौन आया सम्मान के लिए आगे

मनरेगा में गुणवत्ता से समझौता नहीं, गड़बड़ी पर होगी कठोर कार्रवाई : केशव प्रसाद मौर्य

शाहजहांपुर में उठक-बैठक लगाने वाले कौन हैं IAS रिंकू सिंह राही, जानिए उनकी भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग व संघर्ष की कहानी

Advertisment

Advertisment
Advertisment