कांट के मल्हपुर गांव में कृष्ण जन्म कथा सुनते श्रद्धालु। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )
शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता
जनपद में मल्हपुर गांव में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के दौरान शुक्रवार को भक्ति और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला। कथा स्थल पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्र हुए, जहां कथा व्यास पंडित आशीष बाजपेयी ने भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की पावन कथा का वर्णन किया। जैसे ही पंडित बाजपेयी ने श्रीकृष्ण जन्म से जुड़ी घटनाओं का मार्मिक वर्णन शुरू किया, पूरा पंडाल भक्ति रस में डूब गया।
यह भी पढ़ें:लावारिस बच्ची की आवाज बने Shahjahanpur के युवा advocate, सौतेली मां-बाप पर मुकदमे की मांग
कथा के दौरान जब व्यास जी ने भजन गाए –“नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की” – तो भक्तजन झूम उठे और माहौल संगीतमय हो गया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार देवकी ने कारागार में कंस के अत्याचारों को सहते हुए भगवान श्रीकृष्ण को भाद्रपद कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को जन्म दिया। जैसे ही भगवान का जन्म हुआ, कारागार के सभी द्वार अपने आप खुल गए और पहरेदार गहरी नींद में सो गए। देवकी और वासुदेव की बेड़ियां भी स्वत: खुल गईं।
यह भी पढ़ें:Indian Railway दिवस पर विशेष : Shahjahanpur में रेल विकास की ऐतिहासिक यात्रा
वासुदेव जी ने नवजात श्रीकृष्ण को मथुरा से गोकुल ले जाकर नंद बाबा के घर माता यशोदा को सौंप दिया, जहां उनका लालन-पालन हुआ। कथा व्यास ने कहा कि भगवान विष्णु ने पृथ्वी को पाप और अत्याचार से मुक्त कराने के लिए श्रीकृष्ण रूप में अवतार लिया।
यह भी पढ़ें: Medical कॉलेज है, सुविधाएं नहीं , Shahjahanpur की स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल
यह भी पढ़ें: फिल्म festival में छाए Shahjahanpur के कलाकार, अधूरी कहानी ने जीते कई Award