Advertisment

धर्म कर्म: कथा के चतुर्थ दिवस पर भगवान के बाल लीला का वर्णन सुन श्रोता हुए भाव-विभोर

शाहजहांपुर के खिरनीबाग रामलीला मैदान में चल रही श्रीराम कथा के चौथे दिन मंगलवार को कथा व्यास रमेश भाई शुक्ल ने भगवान की बाल लीलाओं, मातृ-पितृ भक्ति, विश्वामित्र संग वनगमन, ताड़का-सुबाहु वध, अहिल्या उद्धार व जनकपुर भ्रमण के प्रसंगों का भावपूर्ण वर्णन किया।

author-image
Ambrish Nayak
6156516975648559194 (1)

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। नगर के खिरनीबाग स्थित जीआईसी खेल मैदान में चल रही 11 दिवसीय श्रीराम कथा का मंगलवार को चतुर्थ दिवस रहा। कथा मे व्यास रमेश भाई शुक्ला ने भगवान  श्रीराम की बाल लीलाओं का दिव्य स्वरूप सुनाया। कथा में उन्होंने मातृ-पितृ भक्ति, विश्वामित्र संग वनगमन, ताड़का-सुबाहु वध, अहिल्या उद्धार, गंगा महिमा और जनकपुर भ्रमण के प्रसंगों को विस्तार से प्रस्तुत कर रामचरितमानस के बालकांड की झलक भक्तों के सामने रखी।

6156516975648559193
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

दशरथ ज्ञान के माता कौशल्या भक्ति की प्रतीक : कथा व्यास 

कथा में बताया गया कि भगवान शंकर ने माता पार्वती से कहा कि भगवान राम के बालरूप के दर्शन के लिए वे स्वयं वृद्ध ब्राह्मण बनकर अवध पहुंचे थे। वहीं कागभूसुंडी ने बालक रूप धारण कर उनके शिष्य का रूप लिया। चारों भाइयों की बाल लीलाएं सुनाते हुए उन्होंने कहा कि वे दिनभर साथियों संग खेलते थे और दशरथ जी के बुलाने पर भी खेल से नहीं हटते थे। बाद में माता कौशल्या दौड़कर बालक राम को पकड़ लेती थीं। उन्होंने आगे समझाया कि महाराज दशरथ ज्ञान के प्रतीक हैं और माता कौशल्या भक्ति की प्रतीक और जीवन का सूत्र यही है कि केवल भक्ति के सहारे ही भगवान ज्ञान की गोद में आते हैं।

6156516975648559192
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
Advertisment

उन्होंने आगे बताया कि महाराज दशरथ ने चारों पुत्रों को शिक्षा के लिए वशिष्ठ आश्रम भेजा। तभी ऋषि विश्वामित्र दरबार में आए और यज्ञ में विघ्न डालने वाले राक्षसों के वध के लिए राम और लक्ष्मण को मांगकर ले गए। वन में प्रभु ने ताड़का और सुबाहु का वध कर धर्म की रक्षा की तथा मारीच को बिना फन का बाण मारकर समुद्र किनारे सौ योजन दूर पहुंचा दिया। भक्त भक्ति रस में सराबोर हो उठे।

कथा में राम नाम जागरण मंच अयोध्या के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित निर्मल शास्त्री, डॉ. विजय पाठक, हरि शरण बाजपेई, हरिओम पांडे, दीपक शर्मा, नमित दीक्षित, ब्लॉक प्रमुख खुटार नीरज बाजपेई, श्रीधर शुक्ला, ब्लॉक प्रमुख कांट ने आरती पूजन किया। व्यासपीठ का पूजन एवं आरती अयोध्या से पधारे आचार्य पंडित सुनील पांडे और आचार्य पंडित सदाशिव पांडे आदि मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें:

धर्म कर्म: भजन ही भगवान तक पहुंचने का सच्चा मार्ग : रमेश भाई शुक्ला

Rampur News: शिव महापुराण कथा में हुआ मंगला गौरी यज्ञ, शक्तिदरबार में भंडारा आज

Advertisment
Advertisment