Advertisment

Shahjahanpur News :खेत में छुट्टा गाय घुसने को लेकर हुआ विवाद बना हत्या का कारण, पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

कलान थाना पुलिस ने मंगलवार को हुए शेर सिंह उर्फ मुकेश यादव हत्याकांड में मृतक की पत्नी सुनीता की शिकायत पर तीन नामजद और दो अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। मृतक की पत्नी सुनीता ने कलान थाने पर दर्ज कराए

author-image
Harsh Yadav
मृतक शेर सिंह

मृतक का फाइल फोटो। Photograph: (वाईबीएन )

 शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता 

कलान। मंगलवार को कलान थाना क्षेत्र में हुए हत्या कांड में मृतक शेर सिंह उर्फ मुकेश यादव की पत्नी सुनीता की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद और दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
सुनीता ने पुलिस को बताया कि उनके पति शेर सिंह का दो दिन पहले गांव के ही ज्ञानेंद्र उर्फ ज्ञानू और आलोक (पुत्रगण नत्थू सिंह) से विवाद हो गया था। विवाद का कारण आरोपियों की छुट्टा गायों का उनके खेत में खड़ी फसल में घुस जाना था। इसको लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई थी, जिसमें आरोपियों ने शेर सिंह को जान से मारने की धमकी भी दी थी।

यह भी पढ़ें:शाहजहांपुर न्यूजः एसपी ने की शहर में पैदल गश्त, शांति और सतर्कता का दिया संदेश


7 अप्रैल की शाम, शेर सिंह अपने ट्यूबवेल की रखवाली के लिए परौर रोड स्थित अरिल नदी के पास गए थे। उसी स्थान पर अजय गुप्ता के यहां ज्ञानेंद्र और आलोक निर्माण कार्य कर रहे थे। आरोप है कि रात करीब 8:30 बजे जब शेर सिंह खेत से आवारा गाय को भगाते हुए अरिल नदी के पुल के पास पहुंचे, तभी पहले से मौजूद ज्ञानेंद्र और आलोक ने उन्हें अकेला पाकर फावड़ा, रॉड और अन्य धारदार हथियारों से हमला कर उनकी हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें:शाहजहांपुर के इस मंदिर का रहस्यमयी इतिहासः कपाट बंद, छह माह को मंदिर में विराजीं माता रानी, पुजारी ही लगाएंगे भोग और करेंगे पूजा

Advertisment


आरोपियों ने अजय गुप्ता पुत्र रामाधार गुप्ता और दो अन्य अज्ञात साथियों की मदद से शव को नदी के पास गड्ढे में छिपाने की कोशिश की। लेकिन सुबह कृपाल सिंह के वहां पहुंचने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। कृपाल सिंह के शोर मचाने पर ग्रामीण एकत्र हुए और देखा कि शेर सिंह का शव आंशिक रूप से मिट्टी और पानी में दबा हुआ था।
थाना कलान के प्रभारी निरीक्षक प्रभाष चंद ने बताया कि मृतक की पत्नी की तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 118825 के तहत धारा 103(1), 238, 3(5) में अभियोग दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Shahjahanpur News: हनुमंत धाम विसरित घाट पर दो दिन रहेगा श्रद्धा भक्ति का संगम

यह भी पढ़ें:Shahjahanpur News : बंदरों के कारण हुई बाइक दुर्घटना, बिना हेलमेट युवक को गंभीर चोटें आईं

Advertisment
Advertisment