Advertisment

Shahjahanpur News: खुदागंज में रास्ते में अतिक्रमण को लेकर विवाद, धीर सिंह ने लगाए गंभीर आरोप

ग्राम फतेहपुर के निवासी धीर सिंह ने बृजपाल सिंह, सुरेश सिंह और नेत्रपाल सिंह पर आरोप लगाया है कि तीनों ने उनके घर तक जाने वाले रास्ते पर अवैध रूप से दीवार खड़ी कर दी है, जिससे उनके लिए आने-जाने में परेशानी उत्पन्न हो गई है

author-image
Harsh Yadav
रास्ते को लेकर विवाद

रास्ते को लेकर विवाद Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

खुदागंज/शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता

जनपद  के ग्राम फतेहपुर के निवासी धीर सिंह ने बृजपाल सिंह, सुरेश सिंह और नेत्रपाल सिंह पर आरोप लगाया है कि तीनों ने उनके घर तक जाने वाले रास्ते पर अवैध रूप से दीवार खड़ी कर दी है, जिससे उनके लिए आने-जाने में परेशानी उत्पन्न हो गई है। धीर सिंह का कहना है कि पहले यह रास्ता 9 फीट चौड़ा था, लेकिन आरोपियों के अतिक्रमण से केवल 2 फीट का रास्ता रह गया है। 

धीर सिंह के अनुसार, यह रास्ता सार्वजनिक था और गांव के लोग इसका इस्तेमाल करते थे, लेकिन अब इसे संकुचित करने से न केवल उन्हें बल्कि आसपास के अन्य ग्रामीणों को भी परेशानी हो रही है। उनका आरोप हैं कि बृजपाल सिंह, सुरेश सिंह और नेत्रपाल सिंह ने यह कदम जानबूझकर उठाया है ताकि उन्हें असुविधा हो और आवागमन बंद हो जाए। मामले को लेकर धीर सिंह ने खुदागंज थाना में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि यदि प्रशासन ने जल्द  कडे कदम नहीं उठाए तो बडी घटना हो सकती है। उन्होंने अधिकारियों को भी इस बावत अवगत कराया, कहा कि उनका जीवन  प्रभावित हो रहा है। परिवार के अन्य सदस्य भी इस समस्या से जूझ रहे हैं।  पीडित की शिकायत पर एसडीएम ने खुदागंज थाना प्रभारी से रिपोर्ट मांगी है।

Advertisment

यह भी पढ़ें:-

Breaking News: शाहजहांपुर के तिलहर में घर के अंदर सूटकेस से मिली महिला की लाश, इलाके में सनसनी

Shahjahanpur News: अवैध खनन पर शाहजहांपुर पुलिस का बड़ा एक्शन, बगैर कागज मिट्टी ढो रहे वाहनों को किया सीज

Advertisment

Shahjahanpur News : शाहजहांपुर मे खुलेगा एनडीआरएफ सेंटर, आपातकाल में मिलेगी मदद

Shahjahanpur News: शाहजहांपुर में बढ़ रहे एड्स संक्रमित, अज्ञानता और अशिक्षा बन रही वजह, हवा में चल रहा स्वास्थ्य विभाग का प्रचार-प्रसार

Advertisment
Advertisment