/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/15/cjOoILkGgP3H2dlSEGcP.jpg)
मेडिकल कॉलेज शाहजहाँपुर Photograph: (वाईबीएन )
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
जनपद के थाना कांट क्षेत्र के मरहैया गांव में आईपीएल मैच देखने के दौरान शोर-शराबे को लेकर हुए विवाद हो गया जिसने दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ितों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:-Shahjahanpur News : बच्चों ने स्वरचित रचनाओं से जीता सबका दिल, 'बदलता बेसिक' की झलक
घटना के अनुसार, गांव के निवासी शैलेंद्र सिंह अपने घर के बाहर टहल रहे थे। उसी समय गांव के तुलसीराम, रामकरन, विष्णु और राजवीर घर के पास बैठकर आईपीएल मैच देख रहे थे और तेज आवाज में शोर कर रहे थे। शैलेंद्र सिंह ने उन्हें शांत रहने की सलाह दी, जिससे विवाद बढ़ गया। आरोप है कि इस बात पर नाराज होकर चारों व्यक्तियों ने पहले गाली-गलौज की और फिर कुछ समय बाद लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से लैस होकर लौटे।
चारों ने मिलकर शैलेंद्र पर हमला कर दिया।
यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News : दहेज के लिए विवाहिता की संदिग्ध मौत, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप
शैलेंद्र को बचाने के लिए जब उनके ससुर मौके पर पहुंचे, तो हमलावरों ने उन पर भी हमला कर दिया। चीख-पुकार सुनकर गांव वाले मौके पर जमा हो गए, जिसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। घटना में घायल शैलेंद्र सिंह और उनके ससुर को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने शैलेंद्र सिंह की तहरीर के आधार पर चारों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:-Shahjahanpur News : ताऊ को हत्या में फंसाने के लिए मानसिक दिव्यांग को जिंदा जलाया, पुलिस ने किया राजफाश