Advertisment

Shahjahanpur News : दहेज के लिए विवाहिता की संदिग्ध मौत, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप

शाहजहांपुर जिले में एक बार फिर दहेज के लोभ ने एक विवाहिता की जान ले ली। हरदोई जिले की रहने वाली 28 वर्षीय युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने पति और ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का गंभीर आरोप लगाया है।

author-image
Harsh Yadav
 मृतका नाजनीन (फाइल फोटो)

मृतका नाजनीन (फाइल फोटो) Photograph: (वाईबीएन )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता

जनपद  में एक बार फिर दहेज के लोभ ने एक विवाहिता की जान ले ली। हरदोई जिले की रहने वाली 28 वर्षीय नाजनीन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने पति और ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का गंभीर आरोप लगाया है।
नाजनीन की शादी करीब एक साल पहले शाहजहांपुर के सेहरामऊ दक्षिणी थाना क्षेत्र के पसगवां गांव निवासी तौसीफ से हुई थी। परिजनों के मुताबिक, शादी के बाद से ही नाजनीन को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। आरोप है कि तौसीफ लगातार 5-10 हजार रुपये और एक बाइक की मांग करता था। कई बार परिवार ने पैसे देकर मामला शांत करने की कोशिश की, लेकिन ससुराल वालों की मांगें बढ़ती ही गईं।

यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News : बच्चों ने स्वरचित रचनाओं से जीता सबका दिल, 'बदलता बेसिक' की झलक

यह भी पढ़ें:-Shahjahanpur News : कोलकाता में गंगा की लहरों में समा गए शाहजहांपुर को दो सगे भाई, शोक में डूबी मधुवन कालोनी


सोमवार दोपहर नाजनीन ने अपनी मां को फोन कर मदद की गुहार लगाई। उसने कहा, "अम्मी जल्दी आ जाओ, ये लोग मुझे मार डालेंगे।" जब मां ससुराल पहुंची तो देखा कि कमरे में नाजनीन मृत अवस्था में पड़ी है और उसका गला फंदे से लटका हुआ है। परिजन बताते हैं कि मौके से ससुराल के सभी सदस्य भाग निकले थे।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका के परिजनों की तहरीर पर पति तौसीफ समेत ससुराल पक्ष के अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है। मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है।
दहेज जैसी कुप्रथा एक बार फिर एक मासूम जान पर भारी पड़ी है। अब देखना होगा कि पीड़ित परिवार को न्याय मिल पाता है या नहीं।

Advertisment

यह भी पढ़ें:-  Shahjahanpur News : जलालाबाद के मुख्य चौराहे पर मनाई गई बड़ी धूमधाम से अंबेडकर जयंती, लोगों ने पहुंचकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया नमन

यह भी पढ़ें:-Shahjahanpur News : जिला कारागार की चारदीवारी में गूंजे बाबा साहब के विचार

Advertisment
Advertisment