/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/03/whatsapp-image-2025-09-03-19-05-33.jpeg)
हरी झंडी दिखाते जनपद न्यायधीश
शाहजहांपुर वाईबीएन नेटवर्क। आगामी 13 सितंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए बुधवार को कचहरी परिसर से विशेष प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
जिला जज ने दिखाई हरी झंडी
जिला जज व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विष्णु कुमार शर्मा ने सुबह दस बजे वाहन को रवाना किया। यह वाहन 3 व 4 सितंबर को शहर व उसके विभिन्न क्षेत्रों में घूमकर लोक अदालत की जानकारी देगा।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/03/whatsapp-image-2025-09-03-19-15-21.jpeg)
अधिक लोगों तक पहुंचे जानकारी
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ओम प्रकाश मिश्र-तृतीय ने बताया कि प्रचार वाहन का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों तक जानकारी पहुंचाना है ताकि आमजन राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ उठा सकें।
न्यायिक अधिकारियों की रही मौजूदगी
इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय नरेन्द्र कुमार तृतीय, अपर जिला जज सुदीप कुमार जायसवाल, आशीष सिंह, गरिमा सिंह, पंकज श्रीवास्तव, नरेन्द्र कुमार पाण्डेय सहित अन्य न्यायिक अधिकारीगण मौजूद रहे। कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सभी स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।
यह भी पढ़ें:
DLRC Meeting : डीएम ने बैंकों के CD Ratio के प्रगति की समीक्षा, सुधार को चेताया
जिलाधिकारी ने गर्रा-खन्नौत नदी के बढ़ते जलस्तर का लिया जायजा, 6 सितंबर तक दिखेगा असर, प्रशासन अलर्ट