/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/03/whatsapp-image-2025-2025-09-03-16-38-04.jpeg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। जिले में गर्रा और खन्नौत नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। दियुनी बैराज से छोड़े गए पानी का असर आने वाले दिनों में और खतरनाक हो सकता है। इसी को देखते हुए जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बुधवार को अधिकारियों के साथ नदी किनारे पहुंचकर हालात का जायजा लिया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/03/whatsapp-image-2025-09-03-16-46-03.jpeg)
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/03/whatsapp-image-2025-09-03-16-46-41.jpeg)
निरीक्षण के दौरान उनके साथ अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविन्द कुमार, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार, एसडीएम सदर संजय पाण्डेय व अधिशासी अभियंता शारदा नहर सुनील भास्कर मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने हनुमत धाम, अजीजगंज और राई खेड़ा तटबंध पर पहुंचकर जलस्तर का निरीक्षण किया और आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बाढ़ प्रभारी अधिकारियों ने जानकारी दी कि बुधवार दोपहर अजीजगंज पुल पर गर्रा नदी का जलस्तर 147.600 मीटर और लोदीपुर पुल पर खन्नौत नदी का जलस्तर 144.700 मीटर दर्ज किया गया। खतरे का निशान क्रमशः 148.800 मीटर और 145.750 मीटर है। बताया गया कि गर्रा नदी का जलस्तर करीब चार फीट और बढ़ सकता है, जबकि खन्नौत नदी भी वर्षा के चलते खतरे के निशान तक पहुंचने की संभावना है।
दियुनी बैराज से सोमवार व मंगलवार की रात छह घंटे में 54,120 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। वहीं बुधवार पूर्वाह्न 11 बजे से 48,058 क्यूसेक पानी और छोड़ा गया है। प्रशासन ने अनुमान जताया है कि इसका असर 6 सितंबर तक शाहजहांपुर में दिखेगा।
टीमें सक्रिय ....बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अलर्ट जारी
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बाढ़ से बचाव और राहत कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। सभी टीमें सक्रिय रहकर प्रभावित क्षेत्रों में अलर्ट जारी करें। उन्होंने संभावित प्रभावित लोगों से सुरक्षित स्थानों व राहत शिविरों में जाने की अपील भी की।
जिला प्रशासन ने बाढ़ नियंत्रण कक्ष को 24 घंटे सक्रिय कर दिया है। किसी भी आपात स्थिति में लोग 05842-351037, 05842-351038, 05842-462754, 05842-220018 या टोल फ्री नंबर 1077 पर संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
flood News: गर्रा नदी में छोड़ा गया एक लाख क्यूसेक पानी, बढ़ा बाढ़ का खतरा
UPSSSC PET 2025 : परीक्षा में लगेगी बायोमीट्रिक उपस्थिति, सभी केंद्रों पर सख्त व्यवस्था
डीएम ने किया बारह बफ़ात जुलूस रूट का निरीक्षण, प्रशासन एवं पुलिस की व्यवस्था रहेगी चाक-चौबंद