Advertisment

DLRC Meeting : डीएम ने बैंकों के CD Ratio के प्रगति की समीक्षा, सुधार को चेताया

जिला मुख्यालय पर में जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने DLRC बैठक की । जिसमें बैंकों को CD Ratio अनुपात सुधारने व सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश दिए।

author-image
Ambrish Nayak
WhatsApp Image 2025-09-03 at 4.44.36 PM

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। जिला मुख्यालय पर बुधवार को जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक हुई। बैठक में जिले का क्रेडिट-डिपॉजिट अनुपात 85.38% पाया गया। जिलाधिकारी ने इस पर संतोष जताते हुए कहा कि यह अनुपात भारतीय रिज़र्व बैंक के मानकों के अनुरूप और बेहतर होना चाहिए। विशेष रूप से बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन बैंक को शीघ्र सुधार के निर्देश दिए गए।

सामाजिक सुरक्षा योजनाओं पर जोर 

जिलाधिकारी ने कहा कि भारत सरकार के वित्तीय सेवाओं विभाग की ओर से सामाजिक सुरक्षा saturation drive संचालित है। इसके अंतर्गत सभी पात्र नागरिकों का बैंक खाता खोलना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना,प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना से जोड़ना तथा सभी खातों में KYC और Nomination पूर्ण कराना आवश्यक है। आगे कहां सभी बैंक 30 सितम्बर तक कम से कम 50% लक्ष्य प्राप्त करें।

NRLM और AIF की समीक्षा 

बैठक में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की प्रगति की समीक्षा भी की गई। जिलाधिकारी ने Recovery में सुधार लाने के निर्देश दिए। साथ ही एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड के लंबित आवेदनों का समयबद्ध निस्तारण करने पर जोर दिया।

ग्राहकों से दुर्व्यवहार पर सख्ती 

जिलाधिकारी ने सभी बैंक प्रतिनिधियों को सख्त निर्देश दिए कि ग्राहकों से किसी भी तरह का दुर्व्यवहार स्वीकार्य नहीं होगा। यदि शिकायत प्राप्त हुई तो संबंधित अधिकारी-कर्मचारी पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में मौजूद रहे अधिकारी 

Advertisment

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह, भारतीय रिजर्व बैंक के एलडीओ संदीप मिश्रा, डीडीएम नाबार्ड प्रवेश कुमार गंगवार, अग्रणी जिला प्रबंधक आर.आर. तिवारी, सहायक प्रबंधक रवि रामी सहित विभिन्न शाखाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:

डीएम ने किया बारह बफ़ात जुलूस रूट का निरीक्षण, प्रशासन एवं पुलिस की व्यवस्था रहेगी चाक-चौबंद

flood News: गर्रा नदी में छोड़ा गया एक लाख क्यूसेक पानी, बढ़ा बाढ़ का खतरा

Advertisment

जिलाधिकारी ने गर्रा-खन्नौत नदी के बढ़ते जलस्तर का लिया जायजा, 6 सितंबर तक दिखेगा असर, प्रशासन अलर्ट

Advertisment
Advertisment