Advertisment

शाहजहांपुर में आयोजित होगी जिलास्तरीय ओपन शतरंज प्रतियोगिता, 10 जुलाई से

जिला शतरंज खेल संघ द्वारा 10 जुलाई को जिलास्तरीय ओपन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग लेंगे और प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन भी किया जाएगा।

author-image
Ambrish Nayak
1000296595
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। शाहजहांपुर में शतरंज के खिलाड़ियों के लिए एक बड़ी खबर आई है। जिला शतरंज खेल संघ की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि हर महीने शतरंज की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस कड़ी में 10 जुलाई को जॉन नेव सीनियर सेकेंडरी स्कूल, लोधीपुर में जिलास्तरीय ओपन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में जिले भर के लगभग सौ खिलाड़ी भाग लेंगे। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य शतरंज खेल के विकास को बढ़ावा देना है। जिला शतरंज खेल संघ के अध्यक्ष अंशुमान कुमार सिंह मैसी ने सभी विद्यालयों से अपील की है कि वे अपने अच्छे शतरंज खिलाड़ियों को इस प्रतियोगिता में भेजें।

Advertisment

इस प्रतियोगिता में किसी भी आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। अंडर 15, अंडर 11 और ओपन आयु वर्ग में मुकाबले होंगे, और स्विस लीग सिस्टम के आधार पर प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। विजेता खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार मिलेंगे और सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इस आयोजन में प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का चयन भी किया जाएगा।

प्रतियोगिता सुबह 8 बजे से शुरू होगी और इसमें सिर्फ शाहजहांपुर जिले के खिलाड़ी ही प्रतिभाग कर सकते हैं। एसोसिएशन से संपर्क करने के लिए मोबाइल नंबर 9307054106 पर कॉल किया जा सकता है। बैठक में सचिन प्रेमी, प्रदीप कुमार, अंकित सेन, विश्वजीत विक्रम, सईद बेग जैसे प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:

Advertisment

गर्रा पुल से कूदा अज्ञात युवक, दो घंटे से गोताखोर खंगाल रहे नदी… सुराग अब तक गायब

शाहजहांपुर में सपा नेता व उसके पिता व भाई के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा हुआ दर्ज, जाने क्या है पूरा मामला

शाहजहांपुर जिला कारागार में लगा चिकित्सा शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों ने 400 बंदियों की जांच कर दी निशुल्क दवाएं

Advertisment

Advertisment
Advertisment