Advertisment

शाहजहांपुर जिला कारागार में लगा चिकित्सा शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों ने 400 बंदियों की जांच कर दी निशुल्क दवाएं

शाहजहांपुर जिला कारागार में सहयोग संस्था के की ओर से चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। जिसमें फिजीशियन चिकित्सकों ने 400 बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और निशुल्क दवाएं भी वितरित की गईं।

author-image
Ambrish Nayak
एडिट
शाहजहांपुर

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । जिला कारागार शाहजहांपुर में रविवार को सहयोग संस्था के और से चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में शहर के प्रभावी चिकित्सकों ने हिस्सा लिया और 400 बंदियों को निशुल्क परामर्श, स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवाएं उपलब्ध कराईं।

शाहजहांपुर
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

विशेषज्ञ डॉक्टरों की लंबी सूची और उनकी सेवाएं देखकर जेल परिसर में एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ। शिविर का उद्देश्य था कि बंदियों को जेल में ही विशेषज्ञ इलाज की सुविधा मिले जिससे उन्हें बाहर अस्पताल भेजने की लंबी प्रक्रिया से राहत मिल सके।

शाहजहांपुर
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

शिविर में फिजिशियन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, दंत चिकित्सक, नाक-कान-गला रोग विशेषज्ञ, सामान्य चिकित्सक और पैथोलॉजिस्ट सहित 12 से अधिक विशेषज्ञ डॉक्टरों ने सेवाएं दीं। मौके पर ही विभिन्न जांचें की गईं और आवश्यक दवाएं भी वितरित की गईं।

शिविर में सेवाएं देने वाले प्रमुख चिकित्सकों में शामिल रहे

डॉ. हेमेंद्र वर्मा (फिजिशियन)

डॉ. उजमा अफजाल (स्त्री रोग विशेषज्ञ)

डॉ. अमित सिंह व डॉ. नमिता सिंह (भौतिक चिकित्सा विशेषज्ञ)

डॉ. कृष्ण कांत तिवारी (फिजिशियन)

डॉ. संजय पाठक (नाक-कान-गला रोग विशेषज्ञ)

डॉ. रजत अग्रवाल व डॉ. टीना अग्रवाल (दंत रोग विशेषज्ञ)

डॉ. गरिमा गुप्ता (स्त्री रोग विशेषज्ञ)

डॉ. अमित अस्थाना (पैथोलॉजिस्ट)

डॉ. शिव शास्त्री (सामान्य चिकित्सक)

शाहजहांपुर
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

इन फार्मासिस्टों ने भी निभाई अहम भूमिका

केएम सिंह, शीवा खान, गेंदल सिंह, प्रताप सिंह, समर और शिवम् ने दवा वितरण एवं मरीजों के सहयोग में सक्रिय भूमिका निभाई।

Advertisment

सहयोग संस्था के पदाधिकारियों शाहनवाज़ खां (एडवोकेट),अनिल कुमार गुप्ता, रजनी गुप्ता, तराना जमाल, सोमेश यादव, जितेन्द्र सिंह (अधिवक्ता), विकास सक्सेना, स्तुति गुप्ता, अनुराग गुप्ता, हरजीत सिंह, अमरदीप सिंह, शालू यादव, शिवम वर्मा, हरसिमरत कौर, अनवार भाई, नीलेश और संगीता गुप्ता – ने पूरे मनोयोग से इस शिविर को सफल बनाने में योगदान दिया।

इस अवसर पर सहयोग संस्था की ओर से यह भी घोषणा की गई कि जल्द ही एक विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बंदियों की आंखों की जांच कर निशुल्क चश्मे वितरित किए जाएंगे। वरिष्ठ जेल अधीक्षक मिजाजी लाल ने सहयोग संस्था एवं सभी चिकित्सकों का आभार जताया और उन्हें माल्यार्पण कर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयासों से न केवल बंदियों की सेहत सुधरेगी, बल्कि उनमें समाज के प्रति विश्वास भी बढ़ेगा।

यह भी पढ़ें:

अब Neem Corridor के नाम से जाना जाएगा ककरा, मंत्री सुरेश खन्ना ने की पर्यावरणीय पहल

Advertisment

रिश्तों का कत्ल: शाहजहांपुर में बड़े भाई की हत्या के दोषी छोटे भाई को उम्रकैद

भावलखेड़ा की BDC बैठक में बिजली गुल, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने लगाई अधिकारियों की क्लास

ADM और BSA की छापेमारी: तीन अमान्य स्कूल सील, एक-एक लाख जुर्माना ठोंका- ADM ने सैकड़ों बच्चों को सरकारी स्कूल में कराया दाखिला

Advertisment
Advertisment
Advertisment