Advertisment

गर्रा पुल से कूदा अज्ञात युवक, दो घंटे से गोताखोर खंगाल रहे नदी… सुराग अब तक गायब

शाहजहांपुर के गर्रा पुल से एक अज्ञात युवक ने नदी में छलांग लगाई। दो घंटे से तलाश जारी है लेकिन युवक का अब तक कोई पता नहीं चला है। इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार मौके पर मौजूद हैं, पहचान के प्रयास जारी हैं।

author-image
Ambrish Nayak
1000296494

गर्रा नदी में अज्ञात युवक की तलाश करते गोताखोर

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। शहर के चौक कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को दोपहर बाद उस समय अफरा-तफरी मच गई जब राजघाट पुलिस चौकी के पास एक अज्ञात युवक ने गर्रा पुल से छलांग लगा दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक पहले पुल की रेलिंग पर चढ़ा और देखते ही देखते गहरे पानी में कूद गया। घटना के वक्त पुल के किनारे सब्जी और फल के ठेले लगे थे। ठेला व्यापारियों ने युवक की हरकत को देखा लेकिन जब तक कुछ समझ पाते वह पानी में समा गया। इसके बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गई और आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई।

Advertisment

सूचना पर चौक कोतवाली इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने आसपास के लोगों से युवक की पहचान के संबंध में पूछताछ की लेकिन किसी ने भी युवक को पहचानने से इनकार किया।

पुलिस ने तुरंत स्थानीय गोताखोरों को बुलाकर तलाशी अभियान शुरू कराया। दो घंटे से नदी में सघन तलाशी अभियान चल रहा है लेकिन अभी तक युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार ने बताया कि युवक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। यदि युवक की शिनाख्त होती है तो परिजनों को सूचना दी जाएगी और घटना की वजह का पता लगाया जाएगा। पुलिस के अनुसार अभी यह स्पष्ट नहीं है कि युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया या इसके पीछे कोई और कारण है।

यह भी पढ़ें:

Advertisment

शाहजहांपुर में सपा नेता व उसके पिता व भाई के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा हुआ दर्ज, जाने क्या है पूरा मामला

शाहजहांपुर जिला कारागार में लगा चिकित्सा शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों ने 400 बंदियों की जांच कर दी निशुल्क दवाएं

रिश्तों का कत्ल: शाहजहांपुर में बड़े भाई की हत्या के दोषी छोटे भाई को उम्रकैद

Advertisment

शाहजहांपुर में नाबालिग नर्सिंग छात्रा लापता, युवक पर बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप

Advertisment
Advertisment