/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/07/1000296494-2025-07-07-17-00-26.jpg)
गर्रा नदी में अज्ञात युवक की तलाश करते गोताखोर
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। शहर के चौक कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को दोपहर बाद उस समय अफरा-तफरी मच गई जब राजघाट पुलिस चौकी के पास एक अज्ञात युवक ने गर्रा पुल से छलांग लगा दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक पहले पुल की रेलिंग पर चढ़ा और देखते ही देखते गहरे पानी में कूद गया। घटना के वक्त पुल के किनारे सब्जी और फल के ठेले लगे थे। ठेला व्यापारियों ने युवक की हरकत को देखा लेकिन जब तक कुछ समझ पाते वह पानी में समा गया। इसके बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गई और आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना पर चौक कोतवाली इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने आसपास के लोगों से युवक की पहचान के संबंध में पूछताछ की लेकिन किसी ने भी युवक को पहचानने से इनकार किया।
पुलिस ने तुरंत स्थानीय गोताखोरों को बुलाकर तलाशी अभियान शुरू कराया। दो घंटे से नदी में सघन तलाशी अभियान चल रहा है लेकिन अभी तक युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार ने बताया कि युवक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। यदि युवक की शिनाख्त होती है तो परिजनों को सूचना दी जाएगी और घटना की वजह का पता लगाया जाएगा। पुलिस के अनुसार अभी यह स्पष्ट नहीं है कि युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया या इसके पीछे कोई और कारण है।
यह भी पढ़ें:
रिश्तों का कत्ल: शाहजहांपुर में बड़े भाई की हत्या के दोषी छोटे भाई को उम्रकैद
शाहजहांपुर में नाबालिग नर्सिंग छात्रा लापता, युवक पर बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप