/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/07/fir-2025-07-07-06-52-30.jpeg)
सपा के खिलाफ दर्ज एफआइआर का सार Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता।
जनपद के सपा नेताओं के खिलाफ दबंगई का आरोप लगने लगा है। जलालाबाद में ऐसा ही हुआ है। यहां के निवासी व सपा के जिला उपाध्यक्ष जीवेंद्र तथा पिता शिवओम व भाई कृष्णेंद्र के खिलाफ जलालाबाद थाने में एक विधवा ने मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोप है कि पिता पुत्र ने मुकदमे में समझौता कराने के लिए एक लाख रुपया लिया, लेकिन मुकदमा खत्म नही कराया। रुपये वापस मांगे जाने पर महिला को गाली गलौज कर जान से माने की धमकी दी।
यह है पूरा मामले
जलालाबाद के मुहल्ला कानून गोयान निवासी रेनू अग्निहोत्री ने रविवार रात साढे दस बजे के लगभग सपा के जिला उपाध्यक्ष जीवेंद्र तथा उनके पिता शिवओम व भाई कृष्णेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। रेनू ने आरोप लगाया कि उनके पति का निधन हो चुका है। उनके दो बेटों के खिलाफ थाना जलालाबाद में मुकदमा पंजीकृत हुआ था, जिसको निपटाने के लिए शिवओम पुत्र कालीचरन व कृष्णेन्द्र उर्फ करन च जीवेन्द्र पुत्रगण शिवओम निवासी मोहल्ला नवीनगर, कस्बा व थाना जलालाबाद ने दो लाख रुपये मांगे थे। बेसहारा व गरीब विधवा बताने पर शिवओम आदि ने एक लाख में मामला निपटाने को कहा। रेनू का आरोप है कि उन्होंने जमीन गिरवी रखकर 20 हजार रूपये शिवओम के बेटे कृष्णेन्द्र उर्फ करन उर्फ छोटू के खाते में दिनांक 18.11.2024 को जनसेवा केन्द्र के माध्यम से जमा करा दिए। शेष 80 हजार रुपये नकद दिए, लेकिन मुकदमा खत्म नहीं हुआ। रेनू का आरोप है कि जब उन्होंने शिवओम आदि से 19 मार्च 2025 को पैसे मांगे मना कर दिया। 15 अप्रैल 2025 को गाली गलौज करने का भी आरोप लगाया गया। पुलिस ने मामले दर्ज कर लिया है।
यह भी पढें
रिश्तों का कत्ल: शाहजहांपुर में बड़े भाई की हत्या के दोषी छोटे भाई को उम्रकैद
Shahjahanpur News: किसानों की खुशहाली संग लाएंगे हरियाली, रौरा में रोपे 200 पौधे
Shahjahanpur News: हाइटेंशन लाइन की चपेट में आया किसान, मौके पर ही दर्दनाक मौत
Weather forecast: दिल्ली में मानसून की फुहारें, हिमाचल-उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट