/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/10/11111-2025-09-10-10-44-15.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर जिला खेल कार्यालय की ओर से बुधवार को कुश्ती और कबड्डी प्रतियोगिता के लिए ट्रायल होंगे। जिला क्रीड़ाधिकारी एसपी बमनिया ने बताया कि ट्रायल की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
मंडल स्तर के लिए होगी टीम चयनित
एसपी बमनिया ने बताया कि प्रदेश स्तरीय सीनियर पुरुष वर्ग कुश्ती प्रतियोगिता का जिला स्तरीय ट्रायल बुधवार को होगा। यहां से 11 सितंबर को मंडल स्तर के लिए टीम चुनी जाएगी। इसके बाद 27 व 29 सितंबर को राज्य स्तरीय ट्रायल होंगे।
कबड्डी में भी होगा चयन
इसी तरह सीनियर पुरुष वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता के लिए भी जिला स्तर पर टीम चयन की प्रक्रिया होगी। इसके लिए जनपद के खिलाड़ियों को पहले ही सूचित कर दिया गया है। जिला क्रीड़ाधिकारी ने बताया कि ट्रायल पूरी तरह निशुल्क होंगे। खिलाड़ियों को किसी प्रकार की फीस नहीं देनी होगी। इसके अतिरिक्त फ्री स्टाइल भार वर्ग और ग्रीको रोमन भार वर्ग की कुश्ती भी प्रतियोगिता में शामिल की गई है।
यह भी पढ़ें:
प्रोजेक्ट अलंकार में चयनित शहर के दो ऐतिहासिक स्कूल, डीएम ने दी मंजूरी, जल्द बदलेगी दोनों की सूरत