/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/09/whatsapp-image-2025-2025-09-09-18-41-05.jpeg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। गर्रा और खन्नौत नदियों की बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने प्रभारी मंत्री नरेन्द्र कश्यप पहुंचे। उन्होंने जिलाध्यक्ष केसी मिश्रा, महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, और जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह के साथ ददरौल विकासखंड के ग्राम राईखेड़ा का भ्रमण किया।
ग्रामीणों को वितरित की राहत किट
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/09/whatsapp-image-2025-2025-09-09-18-50-49.jpeg)
मंत्री ने पीड़ित परिवारों से आम जनजीवन को हुए नुकसान की जानकारी ली। इस दौरान आयोजित राहत शिविर में 500 ग्रामीणों को राहत किट वितरित की गई। उन्होंने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
किसानों को मुआवजा दिलाने का भरोसा
मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि सरकार इस आपदा की घड़ी में सभी पीड़ितों के साथ खड़ी है और राहत एवं बचाव कार्य में कोई कमी नहीं होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाढ़ से प्रभावित फसल और मकानों का आंकलन कर समय पर किसानों को मुआवजा दिया जाए। मंत्री ने बताया कि गर्रा नदी के कटान को रोकने के लिए उपाय किए जा रहे हैं ताकि भविष्य में भी नुकसान से बचा जा सके।
अधिकारियों की मौजूदगी
इस अवसर पर नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार, उप जिलाधिकारी सदर संजय कुमार पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:
बाढ़ राहत कैंप में महिला ने बच्चे को दिया जन्म, एडीएम ने नाम रखा नाम 'बहादुर
गर्रा-खन्नौत नदी का घटा जलस्तर, रामगंगा अब भी खतरे के ऊपर, मेडिकल कॉलेज में शुरू हुई ओपीडी