Advertisment

आरओ/एआरओ परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण, सख्त व्यवस्था के निर्देश

शाहजहांपुर में 27 जुलाई को आरओ/एआरओ परीक्षा हेतु 27 केंद्रों पर 11,952 परीक्षार्थी शामिल होंगे। डीएम ने तिलहर में केंद्रों का निरीक्षण कर पारदर्शी, सुरक्षित परीक्षा हेतु CCTV, बायोमेट्रिक, फेस रिकग्निशन व डबल लेयर सुरक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित की।

author-image
Harsh Yadav
The District Magistrate inspected the examination centres

जिलाधिकारी ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता ।जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ/एआरओ) परीक्षा 2023 की तैयारियों का जायजा लेते हुए एल.बी.जे.पी. एवं आर.वी.एम. कॉलेज तिलहर का निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षा को शांतिपूर्ण, पारदर्शी और नकलविहीन तरीके से संपन्न कराने हेतु व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की।

WhatsApp Image 2025-07-26 at 3.57.12 PM
जिलाधिकारी ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण  Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने परीक्षा कक्षों में जाकर सीसीटीवी कैमरे, बिजली, प्रकाश, पंखों की स्थिति तथा बायोमेट्रिक उपस्थिति की व्यवस्था को देखा। साथ ही उन्होंने सीसीटीवी कंट्रोल रूम में लाइव कैमरा फीड का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त साफ-सफाई, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, सीसीटीवी सक्रियता और सभी स्टाफ के लिए पहचान पत्र की अनिवार्यता सुनिश्चित की जाए।

जिले में 27 जुलाई को आरओ/एआरओ परीक्षा 27 केंद्रों पर आयोजित होगी, जिसमें कुल 11,952 परीक्षार्थी भाग लेंगे। परीक्षा एक पाली में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक संपन्न होगी। परीक्षार्थियों को केवल सुबह 8:45 बजे तक ही प्रवेश मिलेगा, इसके बाद किसी को भी अनुमति नहीं दी जाएगी।

Advertisment

जिलाधिकारी ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण
जिलाधिकारी ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

परीक्षा को निष्पक्ष बनाने के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। हर परीक्षार्थी की फेस रिकग्निशन और बायोमेट्रिक सत्यापन द्वारा पहचान की जाएगी। डबल लेयर फ्रिस्किंग पुलिस और एजेंसियों की देखरेख में की जाएगी। परीक्षा केंद्रों में मोबाइल, ब्लूटूथ, स्मार्टवॉच सहित सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस प्रतिबंधित रहेंगे।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि परीक्षा के दौरान सीसीटीवी से हर कक्ष की निगरानी होनी चाहिए। सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जाएगी ताकि कोई अनुचित गतिविधि न हो सके। निरीक्षण के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक हरवंश कुमार, उप जिलाधिकारी तिलहर रविंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisment

यह भी पढ़ें:-

विश्व हिंदू परिषद ने शाहजहांपुर में लव जिहाद और धर्मांतरण के खिलाफ नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

International Chess Day: शतरंज से क्‍या सीखा, बता रहे हैं शाहजहांपुर के ये खिलाड़ी, छोटी उम्र से मनवा रहे लोहा

इन स्कूलों पर गिरी गाज! शाहजहांपुर में बिना मान्यता चल रहे स्कूलों की बड़ी लिस्ट जारी- दोबारा खुले तो भरना होगा 1 लाख जुर्माना

Advertisment

Shahjahanpur News: कूड़े में दबी हकीकत, मगर आंकड़ों में चमका शाहजहांपुर नगर निगम

Advertisment
Advertisment