/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/15/MyyOpcPowlEKnlLwQDVU.jpg)
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने स्थल का निरीक्षण किया Photograph: (वाईबीएन )
शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता
जनपद के तहसील तिलहर के अंतर्गत तिराहे के पास स्थित प्रमुख क्रॉसिंग मार्ग पर लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुएजिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने स्थल कानिरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मार्ग की स्थिति, ट्राफिक व्यवस्था एवं दुर्घटनाओं के संभावित कारणों की बारीकी से समीक्षा कीस्थानीय लोगों एवं अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मार्ग अत्यधिक व्यस्त है तथा यातायात नियंत्रण के समुचित उपाय न होने के कारण यहां अकसर दुर्घटनाएं घटित होती हैं। इस पर संज्ञान लेते हुए
जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि— तत्काल प्रभाव से वैकल्पिक मार्ग का चिन्हांकन कर उस पर यातायात का आंशिक रूप से पुनर्निर्देशन किया जाए, जिससे मुख्य क्रॉसिंग पर दबाव कम हो। सड़क सुरक्षा हेतु चेतावनी बोर्ड, स्पीड ब्रेकर एवं संकेतक शीघ्र स्थापित किए जाएं । यातायात पुलिस की नियमित तैनाती सुनिश्चित की जाए ताकि यातायात का संचालन सुचारू रूप से किया जा सके। स्थानीय नागरिकों को जागरूक करने हेतु विशेष अभियान चलाया जाए, जिसमें हेलमेट, सीट बेल्ट, गति सीमा आदि नियमों के पालन की जानकारी दी जाए। संबंधित अधिकारियों को शीघ्र यथाशीघ्रआपसी समन्वय कर स्थायी सुधार हेतु योजना तैयार करने का निर्देश भी दिया गया है।जिलाधिकारी ने यह स्पष्ट किया कि जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है और दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए प्रशासन हरसंभव कदम उठाएगा।
यह भी पढ़ें:-
शाहजहांपुर न्यूज: ह्यूमन पेंटिंग बनाकर जीवंतता को भी दर्शाती हैं सीबीएसई 12वीं की टापर शुभ्या शुक्ला
शाहजहांपुर में 24 मई को होगा 'गीता ज्ञानी' चयन, विद्यालय से लेकर जनपद स्तर तक होंगी प्रतियोगिताएं,