/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/02/whatsapp-image-2025-2025-09-02-21-04-51.jpeg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर,वाईबीएन संवाददाता। आगामी पांच सितंबर को होने वाले बारह बफ़ात जुलूस को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने नगर आयुक्त, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व तथा नगर मजिस्ट्रेट के साथ जुलूस मार्ग का व्यापक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी स्टेशन के पास स्थित नूरी मस्जिद पहुंचे। यहां उन्होंने जुलूस की तैयारियों के संबंध में अनीस अत्तारी से जानकारी प्राप्त की। इसके बाद वे एमंज़ई जलालनगर से बजरिया होते हुए पूरे जुलूस मार्ग पर पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
साफ-सफाई व सड़क दुरुस्ती पर अफसरों को दिए निर्देश
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने साफ-सफाई की स्थिति, मार्ग पर बने गड्ढों और ऊपर लटक रहे विद्युत तारों को गंभीरता से देखा। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए।
सभी विद्युत तारों को तत्काल दुरुस्त कराया जाए।
मार्ग पर बने गड्ढों को समय से भरवाया जाए।
संपूर्ण रूट पर साफ-सफाई और स्वच्छता का बेहतर प्रबंध सुनिश्चित किया जाए।
प्रकाश व यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान
जिलाधिकारी ने कहा कि जुलूस के दिन प्रकाश व्यवस्था, यातायात प्रबंधन और शांति व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि सभी व्यवस्थाएं इस तरह सुनिश्चित हों कि आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने साफ शब्दों में कहा कि प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां गंभीरता और तत्परता से की जा रही हैं, जिससे बारह बफ़ात जुलूस शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में सकुशल संपन्न हो सके।
यह भी पढ़ें:
शासन से पावर सीज...हाईकोर्ट से बहाली, डीएम के आदेश पर मुनारा बेगम ने संभाला कार्यभार
PET Exam: 38 हजार अभ्यर्थियों के लिए शाहजहांपुर में परिवहन निगम तैयार, अतिरिक्त बसों का किया इंतजाम