Advertisment

तिलहर की दिव्यांशी वर्मा ने पहले प्रयास में नीट में पाई सफलता, 577 अंक लाकर 3983वीं रैंक हासिल की

तिलहर क्षेत्र के डभौरा गांव की दिव्यांशी वर्मा ने पहले ही प्रयास में नीट परीक्षा में 577 अंक प्राप्त कर 3983वीं ऑल इंडिया रैंक हासिल की। इस सफलता से परिवार में खुशी की लहर है।

author-image
Harsh Yadav
दिव्यांशी वर्मा

दिव्यांशी वर्मा Photograph: ( वाईबीएन नेटवर्क )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता।तिलहर क्षेत्र के डभौरा गांव की होनहार छात्रा दिव्यांशी वर्मा ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) 2025 में पहले ही प्रयास में शानदार सफलता हासिल कर क्षेत्र और परिवार का नाम रोशन किया है।दिव्यांशी ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में 577 अंक अर्जित करते हुए 3983वीं ऑल इंडिया रैंक प्राप्त की है। इस उपलब्धि से गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है।दिव्यांशी डभौरा निवासी स्व. लोचन लाल वर्मा की पौत्री हैं। उनके पिता राजीव कुमार वर्मा आरबीएम इंटर कॉलेज में सहायक अध्यापक हैं जबकि उनकी माता बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं।

Advertisment

दिव्यांशी का कहना है कि इस सफलता के पीछे उनके बाबा का आशीर्वाद, पिता का मार्गदर्शन, और परिवार का संपूर्ण सहयोग रहा है। उन्होंने बताया कि नियमित अध्ययन, आत्मविश्वास और सही रणनीति ही सफलता की कुंजी रही।परिवारजनों ने मिठाइयां बांटकर इस उपलब्धि का जश्न मनाया और बेटी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। ग्रामीणों और शिक्षकों ने भी दिव्यांशी को शुभकामनाएं दीं।

यह भी पढ़ें:-

शाहजहांपुर में 17 से 21 जून तक स्कूलों में मिड डे मील योजना की होगी जांच, बीईओ को निर्देश

Advertisment

शाहजहांपुर में निर्माण कार्य पर विवाद, दीवार बनाकर रोका रास्ता, तहसीलदार के आदेश पर प्रशासन ने की कार्रवाई

शाहजहांपुर के एएमए और आवास विकास के मुख्य अभियंता लखनऊ तलब

शाहजहांपुर में ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से किशोर की मौत, चालक फरार

Advertisment
Advertisment