/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/16/h8MvJucRXeM3jLgHInYu.jpg)
दिव्यांशी वर्मा Photograph: ( वाईबीएन नेटवर्क )
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता।तिलहर क्षेत्र के डभौरा गांव की होनहार छात्रा दिव्यांशी वर्मा ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) 2025 में पहले ही प्रयास में शानदार सफलता हासिल कर क्षेत्र और परिवार का नाम रोशन किया है।दिव्यांशी ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में 577 अंक अर्जित करते हुए 3983वीं ऑल इंडिया रैंक प्राप्त की है। इस उपलब्धि से गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है।दिव्यांशी डभौरा निवासी स्व. लोचन लाल वर्मा की पौत्री हैं। उनके पिता राजीव कुमार वर्मा आरबीएम इंटर कॉलेज में सहायक अध्यापक हैं जबकि उनकी माता बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं।
दिव्यांशी का कहना है कि इस सफलता के पीछे उनके बाबा का आशीर्वाद, पिता का मार्गदर्शन, और परिवार का संपूर्ण सहयोग रहा है। उन्होंने बताया कि नियमित अध्ययन, आत्मविश्वास और सही रणनीति ही सफलता की कुंजी रही।परिवारजनों ने मिठाइयां बांटकर इस उपलब्धि का जश्न मनाया और बेटी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। ग्रामीणों और शिक्षकों ने भी दिव्यांशी को शुभकामनाएं दीं।
यह भी पढ़ें:-
शाहजहांपुर में 17 से 21 जून तक स्कूलों में मिड डे मील योजना की होगी जांच, बीईओ को निर्देश
शाहजहांपुर के एएमए और आवास विकास के मुख्य अभियंता लखनऊ तलब
शाहजहांपुर में ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से किशोर की मौत, चालक फरार