/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/17/festival-of-lights-2025-10-17-21-40-56.jpeg)
धनतेरस की पूर्व संध्या पर सदर बाजार में विनोद सरफि प्रतिष्ठान पर खरीदारी करते ग्राहक Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः धनतेरस की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को शहर के बाजार चमक उठे। सर्राफा, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक्स व सजावटी वस्तुओं की दुकानों पर सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी। शुभ मुहूर्त में खरीदारी को लेकर लोगों ने स्वर्ण, रजत व स्टील के बर्तनों की जमकर खरीदारी की। व्यापारियों ने भी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अपनी दुकानों को आकर्षक लाइटों, रंग-बिरंगी झालरों और पुष्प सजावट से भव्य रूप में सजा दिया।
टूटने के बाद चांदी में उछाल, सोना और चमका
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/17/festival-of-lights-2025-10-17-20-53-58.jpeg)
सर्राफा बाजार में सोने व चांदी के सिक्कों, आभूषणों और लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों की बिक्री में खासा उत्साह देखने को मिला। बर्तन बाजार में तांबे, पीतल व स्टील के बर्तनों की खरीदारी के लिए महिलाओं की लंबी कतारें लगी रहीं। कई दुकानों पर “धनतेरस स्पेशल ऑफर” भी दिए गए जिससे ग्राहकों की भीड़ देर रात तक बनी रही।
शहर में सदर बाजार, चौक, बहादुरगंज सबसे ज्यादा चमक है। बाजारों को भव्य रूप से सजाया गया है। सदर बाजार सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद सराफ ने बताया कि इस बार महंगाई के बावजूद गत वर्ष के सापेक्ष खरीद बिक्री में उत्साह है। उनका मानना है कि त्योहारों पर बढ़ती खरीदारी न केवल पारंपरिक मान्यताओं को सशक्त बनाती है,बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी रफ्तार देती है। सराफा व्यापारी सिद्धार्थ वर्मा, बाबूराम वर्मा ने चांदी व सोना के भाव बढने के कारण बताए। कहा कि डालर को कमजोर करने के कारण विविध देशों के बीच सोना चांदी खरीद की होड है, इस कारण भाव सातवें आसमान है।
खील खिलौने, दीये, मोमबत्ती व लक्ष्मी गणेश की मूर्तियों के स्टाल सजे
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/17/festival-of-lights-2025-10-17-20-56-09.jpeg)
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/17/festival-of-lights-2025-10-17-20-57-41.jpeg)
सभी प्रमुख बाजारों से लेकर गली मुहल्लों में रंग-बिरंगे मिट्टी के दीये, आकर्षक डिजाइन की मोमबत्तियां और पारंपरिक मिट्टी के दीप ग्राहकों को खूब लुभा रहे हैं। दुकानदारों ने दीयों और मूर्तियों को आकर्षक स्टाइल में सजाया है। महिलाओं और बच्चों में सजावटी दीयों व खिलौनों की खरीदारी को लेकर विशेष उत्साह दिखा।
लक्ष्मी गणेश की प्रतिमाओं के दाम हुए दूने
लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों की भी बिक्री जोरों पर है। खास बात यह कि साल भर में दाम दूने हो जाने के बावजूद लक्ष्मी गणेश की प्रतिमाओं की बिक्री यथावत है। बहादुर गंज में ग्राहक सुंदर डिजाइन वाली मूर्तियां और पूजा सामग्री खरीदने में व्यस्त रहे। बच्चे खेल-खिलौनों की दुकानों पर नजर आए, जहां मिट्टी के खिलौनों से लेकर रंगीन प्लास्टिक आइटम तक की अच्छी-खासी बिक्री हुई। व्यापारियों का कहना है कि इस बार पारंपरिक सामानों की बिक्री में वृद्धि हुई है। दीयों और मूर्तियों की मांग बढ़ने से स्थानीय कुम्हारों व हस्तशिल्पकारों के चेहरों पर भी रौनक लौट आई है।
यह भी पढें
अयोध्या दीपोत्सव की शोभा और आस्था के दर्शन का शानदार मौका, ऐसे करें विशेष टूर की बुकिंग
शाहजहांपुर : स्वदेशी मेले में डांडिया की धूम, आधी आबादी पर बरसे उपहार
दीपावली पर उज्ज्वला योजना की सौगात शाहजहांपुर में पात्र परिवारों को मिली गैस सब्सिडी