Advertisment

शासन से पावर सीज...हाईकोर्ट से बहाली, डीएम के आदेश पर मुनारा बेगम ने संभाला कार्यभार

शासन की ओर से पावर सीज किए जाने के बाद हाईकोर्ट के आदेश से पुनः पावर बहाल हुई नगर पंचायत कांट की अध्यक्ष मुनारा बेगम ने मंगलवार को कार्यभार ग्रहण किया। डीएम के निर्देश पर अधिशासी अधिकारी नूरजहां ने चार्ज दिलाया। सभी सभासद मौजूद रहे।

author-image
Ambrish Nayak
6176957781572175667

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। जिले की नगर पंचायत कांट की अध्यक्ष मोहतरमा मुनारा बेगम का शासन की ओर से 15 जुलाई 2025 को पावर सीज कर दिया गया था। उनके खिलाफ कार्रवाई होने के बाद मामला हाईकोर्ट इलाहाबाद तक पहुंचा। अदालत ने 11 अगस्त 2025 को उनका पावर बहाल करने का आदेश दिया।

6176957781572175668
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

इसी क्रम में मंगलवार को जिलाधिकारी शाहजहांपुर के निर्देश पर अधिशासी अधिकारी नूरजहां नगर पंचायत कार्यालय पहुंचीं। उन्होंने अध्यक्ष मुनारा बेगम को विधिवत कार्यभार ग्रहण कराया। इस दौरान सभी सभासद मौजूद रहे और चार्ज ग्रहण की प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न हुई।

कार्यभार ग्रहण करने के बाद अध्यक्ष मुनारा बेगम ने कहा कि नगर के विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की जाएगी। उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि स्वच्छता, सड़क, पेयजल और प्रकाश व्यवस्था जैसी समस्याओं के समाधान पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

शाहजहांपुर को शिक्षा की ऐतिहासिक सौगात, मुमुक्षु आश्रम को स्वामी शुकदेवानंद राजकीय विश्वविद्यालय की मिली मंजूरी

Advertisment

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आत्मा बैठक, कृषि योजनाओं की प्रगति की हुई समीक्षा

PET Exam: 38 हजार अभ्यर्थियों के लिए शाहजहांपुर में परिवहन निगम तैयार, अतिरिक्त बसों का किया इंतजाम

GST करप्शनः शाहजहांपुर में बोगस फर्म से पांच माह में करोड़ों का कारोबार और 10 करोड़ का ITC क्लेम, एफआईआर दर्ज, एसी निलंबित

Advertisment
Advertisment