/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/06/marmmat-2025-11-06-10-08-51.jpeg)
सड़क मरम्मत की बाट जोह रहा सिसौआ-तुर्की खेड़ा मार्ग Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन नेटवर्क: सहजन वन के लिए चर्चित तुर्कीखेडा से वाया छीतेपुर सिसौआ मार्ग बदहाल है। इस मार्ग पर जगह जगह गडढे हो गए है। सडक से डामर पूरी तरह गायबह है। यह सडक खडंजा से भी बदतर है। गह जगह गडढो के कारण पैदल चलना भी मुश्किल है। जरा सी चूक पर वाहन चालक गिरकर घायल हो जाते है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जिलाधिकारी सहजन वन के लिए सिसौआ से वाया चरकुई होते हुए तुर्कीखेड सहजन वन जाते है, यदि कभी छीतेपुर होते हुए सहजन वन के लिए जाते तो सडक की यह दशा न रही होती। दरअसल इस मार्ग की मरम्मत का प्रस्ताव कई महीनों पहले तैयार किया गया था, लेकिन आज तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका। परिणामस्वरूप इस रास्ते से रोजाना गुजरने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
टूटी सड़क से बढ़ी लोगों की परेशानी :
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/06/marmmat-2025-11-06-10-12-36.jpeg)
ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के दिनों में स्थिति और भी बदतर हो जाती है। जगह-जगह पानी भर जाने से सड़क की पहचान तक मुश्किल हो जाती है, जिससे दोपहिया वाहन चालक अक्सर गिरकर घायल हो जाते हैं। कई बार ग्रामीणों ने स्थानीय अधिकारियों से शिकायत की, परंतु अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
ग्रामीणों ने उठाई आवाज, कहा– अब चाहिए कार्रवाई :
ग्रामीणों का आरोप है कि अधिकारी और ठेकेदार सिर्फ कागजों में मरम्मत दिखाकर काम टालते आ रहे हैं। लोगों का कहना है कि यह मार्ग कई गांवों को जोड़ता है, जिससे स्कूल जाने वाले बच्चे, किसान और आम नागरिक सभी प्रभावित हो रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है ताकि लोगों को राहत मिल सके।
स्थानीय जनता का कहना है।
यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। अब देखना यह है कि प्रशासन कब जागता है और कब सिसौआ से तुर्की खेड़ा तक की सड़क फिर से सुगम यात्रा का माध्यम बन पाती है।
यह भी पढ़ें
शाहजहांपुर जिले की संपत्ति कीमतों में बदलाव की तैयारी, एडीएम वित्त एवं राजस्व ने जनता से राय मांगी
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us