/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/05/kartik-purnima-2025-11-05-17-10-26.jpeg)
कार्तिक पूर्णिमा पर ढाई गंगा घाट पर डुबकी लगाते श्रद्धालु Photograph: (वाईबीएन --------------)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवासददाता : कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर रामनगरिया मेला स्थित ढाईघाट पर आस्था का जनसागर उमड़ पड़ा। करीब तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पतित पावनी गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित किया। घाट पर पांडा-पुजारियों के मंत्रोच्चार के बीच लोगों ने हवन, कन्या भोजन, साधु सेवा और दान-दक्षिणा के साथ धार्मिक अनुष्ठान संपन्न किए।
शाहजहांपुर जिला पंचायत ने मेला व फर्रुखाबाद प्रशासन ने संभाली कानून व्यवस्था
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/05/three-lakh-devotees-took-a-holy-dip-in-shahjahanpur-2025-11-05-17-22-35.jpeg)
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेले की व्यवस्था जिला पंचायत शाहजहांपुर की ओर से की गई। वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने मेले का उद्घाटन किया और गंगा आरती में शामिल हुए। वहीं, प्रशासनिक नियंत्रण फर्रुखाबाद जिले के पास होने के कारण तहसील कायमगंज के एसडीएम अतुल कुमार मेले के प्रभारी के रूप में मौजूद रहे। कुल मिलाकर सुरक्षा, प्रकाश, पेयजल और साफ-सफाई की व्यवस्थाएं संतोषजनक रहीं।
पांच किमी लंबा लगा जाम, प्रभावित रहा जनजीवन
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/05/five-kilometer-long-traffic-jam-2025-11-05-17-23-59.jpeg)
सुबह करीब नौ बजे से ही ढाईघाट मार्ग पर श्रद्धालुओं का दबाव बढ़ गया और शाम तक लगभग पांच किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा। वाहनों की रफ्तार थम गई, जिससे बड़ी संख्या में लोगों को पैदल ही आगे बढ़ना पड़ा। इस दौरान अनेक श्रद्धालु परेशानी झेलते नजर आए। कायमगंज पुलिस ने मेला से चोरा गांव तक तथा मिर्जापुर पुलिस ने चौरा से कोला घाट तक जाम खुलवाने को पसीने बहाए।
खूब की खरीदारी, झूलों का लिया आनंद, बरसे सांस्कृतिक रंग
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/05/three-lakh-devotees-took-a-holy-dip-in-shahjahanpur-2025-11-05-17-22-35.jpeg)
मेला परिसर में श्रद्धालुओं ने पूजन सामग्री, खिलौनों और प्रसाद की खरीदारी की। बच्चों ने झूलों का आनंद लिया। कुछ स्थानों पर ताश-जुए के फड़ भी देखे गए, जिन पर पुलिस की निगरानी बनी रही। घाट के आसपास अनेक संतों ने अपने डेरों पर भजन-कीर्तन कर वातावरण को धार्मिक रंग प्रदान किया। कीर्तन भजन का क्रम भी चला।
कई जिलों से पहुंचे श्रद्धालु
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/05/worship-at-dhai-ghat-2025-11-05-17-25-29.jpeg)
कार्तिक पूर्णिमा पर ढाईघाट स्थित रामनगरिया मेला में आस्था चरम पर दिखाई दी। लगभग तीन लाख श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया और धार्मिक अनुष्ठान पूरे किए। जिला पंचायत शाहजहांपुर की ओर से मेला व्यवस्था की गई, जबकि प्रशासनिक जिम्मेदारी फर्रुखाबाद प्रशासन के पास रही। मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के द्वारा मेले का उद्घाटन और गंगा आरती की गई। घाट पर सफाई, प्रकाश एवं सुरक्षा व्यवस्था संतोषजनक रही। बड़ी संख्या में शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, सीतापुर और पीलीभीत आदि जिलों से श्रद्धालु पहुंचे। हालांकि बढ़ती भीड़ के कारण गंगा तट से गांव तक लगभग पांच किलोमीटर तक जाम की स्थिति बनी रही, जिससे लोगों को पैदल ही सफर करना पड़ा। मेले में पूजन-सामग्री, खिलौनों व प्रसाद की दुकानें सज गईं। बच्चों ने झूले का आनंद लिया और कई साधु-संतों ने प्रवचन व भजन-कीर्तन के माध्यम से धार्मिक वातावरण को और अधिक रमणीय बनाया। कुल मिलाकर आस्था और भक्ति से सराबोर रहा ढाईघाट।
यह भी पढें
Rampur News: कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान को उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, खूब बंटी खिचड़ी और जलेबी
मार्गशीर्ष माह का शुभारंभ: गंगा स्नान और गीता पाठ से पाएं सुख-समृद्धि
शाहजहांपुर जिले की संपत्ति कीमतों में बदलाव की तैयारी, एडीएम वित्त एवं राजस्व ने जनता से राय मांगी
---
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us