Advertisment

शाहजहांपुर एसपी की नई पहल, यातायात नियमों का पालन करने वाले लोगों को गुलाब का फूल भेंटकर सुरक्षित यातायात को किया प्रोत्साहित

यातायात माह में शाहजहांपुर एसपी ने नई पहल की है। बुधवार को उन्होंने यातायात नियमों का पालन करने वाले लोगों को गुलाब का फूल भेंटकर सुरक्षित यातायात को प्रोत्साहित किया। उल्लंघन करने वालों को विनम्रता से जागरूक किया गया। व्यापार मंडल का भी सहयोग रहा।

author-image
Narendra Yadav
हेलमेट पहनकर वाहन चलाते व्यक्ति को गुलाब का फूल भेंटकर स्वागत करते एसपी राजेश द्विवेदी

हेलमेट पहनकर वाहन चलाते व्यक्ति को गुलाब का फूल भेंटकर स्वागत करते एसपी राजेश द्विवेदी Photograph: (वाईबीएन)

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवादाता। यातायात माह जागरूकता अभियान के अंतर्गत बुधवार को जनपद में एक रचनात्मक पहल की गई। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी व अपर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने शहर में पैदल एवं दौड़ अभियान निकालकर लोगों को यातायात नियमों के पालन का संदेश दिया। इस दौरान नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को गुलाब का फूल भेंट कर सम्मानित किया गया, वहीं नियमों की अनदेखी करने वालों को विनम्रता पूर्वक समझाते हुए जागरूक किया गया।

फूल देकर दिया सकारात्मक संदेश

हेलमेट पहनकर वाहन चलाते व्यक्ति को गुलाब का फूल भेंटकर स्वागत करते एसपी राजेश द्विवेदी
हेलमेट पहनकर वाहन चलाते व्यक्ति को गुलाब का फूल भेंटकर स्वागत करते एसपी राजेश द्विवेदी Photograph: (वाईबीएन)

अभियान की शुरुआत शहर के प्रमुख मार्गों से की गई। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने स्वयं लोगों से संवाद कर कहा कि सड़क सुरक्षा केवल कानून नहीं बल्कि जीवन रक्षा का मंत्र है। उन्होंने कहा कि हेलमेट और सीट बेल्ट केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि जीवन का कवच हैं। इस दौरान पुलिस टीम ने रास्ते में रुककर मोटरसाइकिल चालकों, कार चालकों व पैदल राहगीरों को गुलाब का फूल देकर यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित किया।

नियम तोड़ने वालों को समझाया, दंड नहीं

अभियान का सबसे खास पहलू यह था कि पुलिस ने किसी भी वाहन चालक पर दंडात्मक कार्रवाई न करते हुए केवल जागरूकता पर जोर दिया। ओवरस्पीडिंग न करने, मोबाइल फोन का उपयोग न करने, नशे की हालत में वाहन न चलाने तथा चौराहों पर रुककर चलने जैसे संदेश लोगों को समझाए गए।

Advertisment

व्यापार मंडल ने भी दिया योगदान

इस पहल में व्यापार मंडल ने भी सक्रिय सहयोग किया। महानगर अध्यक्ष सचिन बाथम, वरिष्ठ मंत्री रेहान मिर्जा, संगठन मंत्री लकी खान, सरताज अली, विनय कुमार गुप्ता, अजमल खान, अशोक गुप्ता, दानिश खान सहित कई व्यापारी एवं समाजसेवी उपस्थित रहे। सभी ने बाजार क्षेत्र में लोगों को सावधान और सुरक्षित रहने की अपील की।

सड़क सुरक्षा सामूहिक जिम्मेदारी

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि “सड़क सुरक्षा केवल यातायात पुलिस का काम नहीं, यह हर नागरिक की जिम्मेदारी है। जब हम नियमों का पालन करते हैं तो हम अपने परिवार और अन्य लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं। सुरक्षित यातायात ही सुरक्षित जीवन की कुंजी है।”


यातायात माह के प्रमुख बिंदु

-. हेलमेट व सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें।

-. वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें।

-. नशे की हालत में वाहन बिल्कुल न चलाएं।

-. ओवरस्पीडिंग व गलत दिशा में वाहन न चलाएं।

-. स्वयं जागरूक बने और अपने मित्रों व परिवार को भी प्रेरित करें।

यह भी पढें

शाहजहांपुर में कार्तिक पूर्णिमा पर ढाईघाट में आस्था का सैलाब, तीन लाख श्रद्धालुओं ने लगाई पवित्र डुबकी

Advertisment

शाहजहांपुर जिले की संपत्ति कीमतों में बदलाव की तैयारी, एडीएम वित्त एवं राजस्व ने जनता से राय मांगी

नवाचार की मिसाल बनीं शाहजहंपुर की शिक्षक डॉ. अंबिका श्रीवास्तव, संगीत, विज्ञान और एआई से सजाई नई शिक्षा यात्रा

बंदरों का आतंक बना मौत का सबब, शाहजहांपुर में मासूम कार्तिक की मौत, उठे सवाल आखिर कब सुधरेगा सिस्टम?

Advertisment

एजुकेशनः मुस्कुराते चेहरों संग निकली नन्ही ज्ञानयात्रा, शहीद संग्रहालय, गन्ना शोध का जाना महत्व, शहीद उद्यान में की मस्ती

Advertisment
Advertisment