/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/12/road-to-sahjan-forest-2025-11-12-11-49-40.jpeg)
देखिए आप इस चित्र में क्या हालत है टूटे रोड की सहजन वन को जाने वाला रोड Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन नेटवर्क। ब्लाक भावलखेड़ा क्षेत्र के गांव तुर्कीखेड़ा से सहजन वन को जोड़ने वाली मुख्य सड़क लंबे समय से जर्जर व बदहाल है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो चुके हैं, जिससे राहगीरों और वाहनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/12/road-to-sahjan-forest-2025-11-12-11-52-23.jpeg)
क्षेत्रवासियों में नाराजगी
ब्लाक भावलखेड़ा क्षेत्र के गांव तुर्कीखेड़ा के निवासी पुत्तन, नवी शेर और शिवराज सिंह ने बताया कि यह सड़क महीनों से टूटी हुई है, लेकिन इसकी मरम्मत के लिए अब तक किसी ने पहल नहीं की। बारिश के दिनों में सड़क पर पानी भर जाने से हालत और भी खराब हो जाती है।
अधिकारी भी इसी मार्ग से गुजरते हैं
स्थानीय लोगों ने बताया कि सहजन वन में आने-जाने वाले अधिकारी और कर्मचारी भी इसी मार्ग से गुजरते हैं, बावजूद इसके सड़क की मरम्मत की ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया।
डीएम साहब भी आते हैं इसी रास्ते से
ग्रामीणों ने कहा कि सहजन वन के निरीक्षण के लिए कई बार डीएम साहब और अन्य उच्च अधिकारी इस सड़क से होकर गए, लेकिन टूटी सड़क की मरम्मत को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
मरम्मत की मांग तेज :
क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कराए जाने की मांग की है, ताकि लोगों को रोजाना की इस परेशानी से राहत मिल सके।
यह भी पढ़ें
शाहजहांपुर में नाबालिग के अपहरण और दुराचार के दोषी को 10 वर्ष का सश्रम कारावास
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us