Advertisment

डीएम साहब सहजन वन मार्ग बहुत ख्रराब, इसकी मरम्मत करवा दीजिए, आवागमन में बहुत हो रही परेशानी

शाहजहांपुर में तुर्कीखेड़ा से सहजन वन जाने वाला मार्ग अत्यंग बदहाल व जर्जर है। ग्रामीणों ने बताया कि अधिकारी इसी रास्ते से गुजरते हैं, लेकिन कोई ध्यान नहीं देता। लोगों ने जिला अधिकारी से सड़क मरम्मत कराए जाने की मांग की है।

author-image
maharaj singh
देखिए आप इस चित्र में क्या हालत है टूटे रोड की सहजन वन को जाने वाला रोड

देखिए आप इस चित्र में क्या हालत है टूटे रोड की सहजन वन को जाने वाला रोड Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)


शाहजहांपुर वाईबीएन नेटवर्क। ब्लाक भावलखेड़ा क्षेत्र के गांव तुर्कीखेड़ा से सहजन वन को जोड़ने वाली मुख्य सड़क लंबे समय से जर्जर व बदहाल है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो चुके हैं, जिससे राहगीरों और वाहनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

तुर्की खेड़ा से सहजन वन मार्ग की हालत बदतर, महीनों से टूटी सड़क बनी परेशानी का कारण
तुर्की खेड़ा से सहजन वन मार्ग की हालत बदतर, महीनों से टूटी सड़क बनी परेशानी का कारण Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

क्षेत्रवासियों में नाराजगी

 ब्लाक भावलखेड़ा क्षेत्र के गांव तुर्कीखेड़ा के निवासी पुत्तन, नवी शेर और शिवराज सिंह ने बताया कि यह सड़क महीनों से टूटी हुई है, लेकिन इसकी मरम्मत के लिए अब तक किसी ने पहल नहीं की। बारिश के दिनों में सड़क पर पानी भर जाने से हालत और भी खराब हो जाती है।

अधिकारी भी इसी मार्ग से गुजरते हैं

स्थानीय लोगों ने बताया कि सहजन वन में आने-जाने वाले अधिकारी और कर्मचारी भी इसी मार्ग से गुजरते हैं, बावजूद इसके सड़क की मरम्मत की ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया।

Advertisment

डीएम साहब भी आते हैं इसी रास्ते से

ग्रामीणों ने कहा कि सहजन वन के निरीक्षण के लिए कई बार डीएम साहब और अन्य उच्च अधिकारी इस सड़क से होकर गए, लेकिन टूटी सड़क की मरम्मत को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

मरम्मत की मांग तेज :

क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कराए जाने की मांग की है, ताकि लोगों को रोजाना की इस परेशानी से राहत मिल सके।

यह भी पढ़ें 

राष्ट्रीयं शिक्षा दिवस विशेष: शाहजहांपुर के शिक्षकों ने बढ़ाया जिले का मान, शिक्षा सुधार की राह पर नया संकल्प

Advertisment

शाहजहांपुर में बुधवार को रहेंगे केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद व सहकारिता राज्य मंत्री जेपीएस राठौर, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

शाहजहांपुर में नाबालिग के अपहरण और दुराचार के दोषी को 10 वर्ष का सश्रम कारावास

शाहजहांपुर में बाल दिवस के उपलक्ष्य में ‘तरंग’ कार्यक्रम, विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में बच्चों ने दिखाया उत्साह

Advertisment
Advertisment
Advertisment