/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/15/QHhxwfFuzqbbmgEscZva.jpg)
सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर फाइल फोटो
शाहजहांपुर, वाईबीएनसंवाददाताः बुधवार का दिन वीवीआइपी के नाम रहेगा। प्रदेश सरकार के सहकारिता मंत्री जेपीएसराठौर तथा केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद 12 नवंबर को स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल रहेंगे। प्रशासन की ओर से दोनों मंत्रियों का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।
सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर सुबह 10:30 बजे लखनऊ से प्रस्थान कर दोपहर 1:30 बजे शाहजहांपुर पहुंचेंगे। वह गेस्ट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों से भेंट करेंगे। दोपहर 2:35 बजे जजी परिसर में पुस्तकालय व सोलरपैनललोकार्पण करेंगे। इसके बाद अधिवक्ताओं से मुलाकात कर ओसीएफरामलीला मैदान में चल रही श्रीराम कथा में शामिल होंगे। रामकथा में जेपीएस राठौर लगभग दो घंटा रहेंगे। इस दौरान वह कथाव्यास संत विजय कौशल महाराज का अभिनंदन करने के साथ ही उनका अशीर्वाद लेंगे। रात्रि 8:30 बजे वह लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।
पीलीभीत भी जाएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/20/varta-2025-06-20-19-11-13.jpeg)
दूसरी ओर, केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद मंगलवार देर शाम शाहजहांपुर पहुंचे और प्रसाद भवन में ठहरे हैं। वे बुधवार सुबह से दोहपर तक शहर के स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके बाद माधव टांडा (पीलीभीत), उपाधि महाविद्यालय एवं मझोला महोत्सव में मुख्य अतिथि होंगे। शाम को पीडब्ल्यूडीगेस्ट हाउस, बरेली के लिए प्रस्थान करेंगे और वहां से लखनऊ लौट जाएंगे।
यह भी पढें
केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद की गाड़ी कीचड़ में फंसी, ट्रैक्टर से खींचकर निकाली गई बाहर
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us