Advertisment

Shahjahapur News : आंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में 14 से 28 अप्रैल तक होंगे विभिन्न कार्यक्रम

शाहजहांपुर मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में स्वतंत्रता के अमृत काल में भारत रत्न बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर जयंती 14 से 28 अप्रैल तक उत्सव के रूप में आयोजित किए जाने के सम्बन्ध में विकास भवन में बैठक आयोजित की गई।

author-image
Harsh Yadav
 विकास भवन में बैठक आयोजित की गई

विकास भवन में आयोजित बैठक में बोलतीं मुख्य विकास अधिकारी डा अपराजिता सिंह। Photograph: (वाईबीएन )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता

जनपद की मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह की अध्यक्षता में स्वतंत्रता के अमृत काल में भारत रत्नन्ध में विकास भवन में बैठक आयोजित की गई। सीडीओ ने बताया कि जनपद में भारत रत्न बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर जयंती 14 अप्रैल को उत्सव के रूप में आयोजित किए जाने के लिए 14 से 28 अप्रैल की अवधि में जनपद में प्रार्थना सभा, क्विज, वाद-विवाद प्रतियोगिता, प्रभात फेरी, महिला सशक्तीकरण एवं लैंगिक समानता आदि पर कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए नोडल एवं पर्यवेक्षणीय अधिकारियों को नामित किया गया। 

यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News : हनुमान जयंती पर सिद्धबली बाला जी धाम के सेवकों को किया सम्मानित

यह भी पढ़ें:-Shahjahanpur News : भगवान परशुराम धाम मंदिर मार्ग का निरीक्षण, अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज़

प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार रहेंगे 

🔹 14 अप्रैल 2025 (सोमवार)

सुबह 9:30 बजे राजकीय इंटर कॉलेज, खिरनीबाग से शहीद पार्क तक “हमार संविधान, हमारा स्वाभिमान विषयक प्रभात फेरी।

Advertisment

पूर्वाह्न 11:00 बजे सभी सरकारी कार्यालयों में प्रार्थना सभा एवं डॉ. आम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण।

कलक्ट्रेट सभागार में वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं सेमिनार।

🔹 16 अप्रैल 2025 (बुधवार)

विकास खंड स्तर पर प्रभात फेरी एवं गोष्ठियों का आयोजन।

🔹 19 अप्रैल 2025 (शनिवार)

ग्राम पंचायत स्तर पर प्रभात फेरी, एससी/एसटी बाहुल्य क्षेत्रों के अमृत सरोवर स्थलों पर माल्यार्पण।

पंचायत भवनों में प्रार्थना सभा, गोष्ठी एवं जीवित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान।

🔹 23 अप्रैल 2025 (बुधवार)

Advertisment

सभी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में संविधान से संबंधित क्विज प्रतियोगिता।

🔹 25 अप्रैल 2025 (शुक्रवार)

माध्यमिक विद्यालयों, महाविद्यालयों, मेडिकल कॉलेज, आईटीआई, जीटीआई में संविधान पर आधारित क्विज।

🔹 28 अप्रैल 2025 (सोमवार)

एसएस कॉलेज में नागरिक अधिकार एवं कर्तव्यों, सामाजिक व महिला सशक्तीकरण, लैंगिक समानता जैसे संवैधानिक मुद्दों पर सेमिनार। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह ने निर्देश दिए कि सभी नामित अधिकारी कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से संपन्न कराएं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी घनश्याम सागर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisment

यह भी पढ़ें:- Congress का सवाल, सरकारी नीतियों से निजी कंपनियों को कैसे लाभ हुआ, सीएजी करे ऑडिट

यह भी पढ़ें:- मुंबई हमले से पहले एक सप्ताह भारत में रहा था Tahawwur Rana, उसकी हमसाया बनकर रहने वाली के बारे में भी जानिए

Advertisment
Advertisment