Advertisment

Shahjahanpur News : हनुमान जयंती पर सिद्धबली बाला जी धाम के सेवकों को किया सम्मानित

हनुमान जयंती के पावन अवसर पर नगर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री सिद्धबली बाला जी धाम, जो कि फर्रुखाबाद रोड पर नेशनल हाईवे के किनारे स्थित है, वहां भक्तिभाव और श्रद्धा के साथ विशेष आयोजन किया गया

author-image
Harsh Yadav
सेवकों को किया गया सम्मानित

सेवकों को किया गया सम्मानित Photograph: (वाईबीएन )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता 

हनुमान जयंती के पावन अवसर पर नगर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री सिद्धबली बाला जी धाम, जो कि फर्रुखाबाद रोड पर नेशनल हाईवे  के किनारे स्थित है, वहां भक्तिभाव और श्रद्धा के साथ विशेष आयोजन किया गया। इस अवसर पर धाम में सेवाभाव से जुड़े रहे सेवकों को सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News आर्य समाज टाउनहाल का 148वां वार्षिकोत्सव शोभायात्रा के साथ प्रारंभ

हनुमान जयंती के दिन शनिवार को भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। भक्तों द्वारा सुबह से ही मंदिर में हनुमान चालीसा, सुंदरकांड पाठ एवं कीर्तन-भजन का आयोजन किया गया। मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी लाइटों और फूलों से सजाया गया था, जिससे माहौल भक्तिमय बन गया।
समारोह में प्रमुख रूप से नगर के सभासद संदीप भारद्वाज, अनुराग दीक्षित एवं राहुल सिंह चौहान उपस्थित रहे। उन्होंने श्री बाला जी महाराज की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया और धाम में निरंतर सेवा कर रहे सेवकों को राम दरबार भेंटकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने सेवकों की निस्वार्थ सेवा भावना की सराहना की और कहा कि समाज में ऐसे लोगों को प्रेरणा के रूप में देखा जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें:Shahjahanpur News : 14 अप्रैल को अम्बेडकर जयंती पर जनपद न्यायालय में रहेगा अवकाश, बदले में 26 जुलाई को खुलेगा कोर्ट

Advertisment


सभा में उपस्थित श्रद्धालुओं ने भी धाम में सेवकों के योगदान की प्रशंसा की और कहा कि उनकी बदौलत हर वर्ष यह आयोजन सुचारू रूप से संपन्न होता है। आयोजन को सफल बनाने में स्थानीय युवाओं एवं श्रद्धालुओं का विशेष सहयोग रहा।  हनुमान जयंती का यह आयोजन नगर में धार्मिक समरसता, सामाजिक सौहार्द और श्रद्धा की भावना को और मजबूत करता है। ऐसे आयोजनों से समाज में सकारात्मक संदेश प्रसारित होता है और युवाओं को अपनी संस्कृति एवं धर्म के प्रति लगाव बढ़ता है।

यह भी पढ़ें:-हनुमान जन्मोत्सवः हनुमत धाम तीर्थ पर श्रद्धा का सैलाब, बजरंग बली के लगे जयकारे

यह भी पढ़ें:-Shahjahapur News : हनुमत धाम की सुरक्षा व्यवस्था का पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण

Advertisment

Advertisment
Advertisment