Advertisment

Shahjahanpur News: सेटेलाइट बस अड्डे का नाम होगा लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर के नाम पर

जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुई जिलास्तरीय समिति की बैठक में अहमदपुर नियाजपुर स्थित नवनिर्मित सेटेलाइट बस अड्डे का नाम लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर के नाम पर रखने की सहमति दी गई।

author-image
Harsh Yadav
BUS STAND

सेटेलाइट बस अड्डे Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । आजादी का अमृत महोत्सव मनाने की श्रृंखला में शाहजहांपुर जिले के अहमदपुर नियाजपुर स्थित नवनिर्मित सेटेलाइट बस अड्डे को ऐतिहासिक स्वरूप मिलने जा रहा है। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को शिविर कार्यालय में आयोजित जिलास्तरीय समिति की बैठक में बस अड्डे का नाम लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर के नाम पर रखने की सर्वसम्मति से सहमति दी गई।

राष्ट्र निर्माण में निभाई थी ऐतिहासिक भूमिका

बैठक में मौजूद सदस्यों ने कहा कि लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर एक कुशल शासक और प्रशासक रही हैं। उन्होंने राष्ट्र निर्माण में अहम योगदान दिया है। उन्होंने न केवल धार्मिक स्थलों का जीर्णोद्धार कराया बल्कि यात्रियों के लिए विश्राम गृह, कुएं, बावड़ी और सड़कें भी बनवाईं। उनका नाम जनमानस के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

लोगों को मिलेगा जानने-समझने का अवसर

सदस्यों ने सुझाव दिया कि बस अड्डे का नाम लोकमाता अहिल्याबाई के नाम पर रखने से लोगों को उनके जीवन और कार्यों के बारे में जानने-समझने का अवसर मिलेगा। यह नई पीढ़ी के लिए राष्ट्र निर्माण और जनसेवा की भावना को मजबूत करेगा। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिले में प्रमुख स्थलों का नाम राष्ट्रनायकों और क्रांतिकारियों के नाम पर रखा जा रहा है। इसी क्रम में यह निर्णय लिया गया है जिससे जिले में ऐतिहासिक और सांस्कृतिक चेतना को बढ़ावा मिलेगा।

यह भी पढ़ें:

Abhyudaya Yojana : शाहजहांपुर में छात्रों को मिलेगी UPSC-NEET-जेईई की निःशुल्क कोचिंग, 367 ने कराया पंजीकरण

शाहजहांपुर में व्यापारियों ने नगर निगम कार्यालय का किया घेराव, सात सूत्रीय मांग पत्र सौंपा

Advertisment

न्याय: सैनिक व उनके परिवारीजनों की मदद को लीगल एड क्लीनिक का शुभारंभ, जिला जज बोले घर बैठे भी विधिक सहायता की सुविधा

Shahjahanpur News: स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर ADM प्रशासन ने की बैठक

Advertisment
Advertisment