/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/01/6082414405947082449-2025-08-01-19-10-01.jpg)
Photograph: (shahjahanpur netwrk)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह-2025 के आयोजन को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश कुमार मिश्र ने की। बैठक में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई। उपस्थित गणमान्य नागरिकों,स्वयंसेवी संगठनों तथा विभागीय अधिकारियों से सुझाव आमंत्रित किए गए। ADM मिश्र ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी प्राप्त सुझावों के आधार पर एक सुसंगत रूपरेखा तैयार कर समयबद्ध रूप से प्रस्तुत की जाए। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमारे देश का गौरवशाली पर्व है इसे हर्षोल्लास व राष्ट्रप्रेम के भाव से संपन्न कराना हम सभी की जिम्मेदारी है। सभी संबंधित विभाग समय रहते अपनी तैयारियां पूर्ण कर लें।
बैठक में यह भी बताया गया कि 9 अगस्त से 15 अगस्त 2025 तक विभिन्न सांस्कृतिक व देशभक्ति से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। ADM ने इन सभी गतिविधियों की तैयारियों की समीक्षा कर निर्देश दिए कि इनकी रूपरेखा भी जल्द प्रस्तुत की जाए। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार ने 15 अगस्त को प्रस्तावित कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की जिस पर गहन चर्चा की गई और आवश्यक सुधारों पर विचार हुआ।
Advertisment