Advertisment

सैकड़ों महिलाओं ने पैदल यात्रा कर शिवालय पर जलाभिषेक कर मांगी मुरादें

ठाकुरद्वारा मंदिर जलालाबाद से भैंसटा शिव मंदिर तक मातृशक्ति ने पैदल यात्रा कर जलाभिषेक किया। भजनों संग भक्तिमय माहौल में शिव मंदिर पहुंचे सैकड़ों श्रद्धालु। यात्रा में महिलाओं की सहभागिता ने आस्था और सामाजिक एकता का संदेश दिया।

author-image
Harsh Yadav
मातृशक्ति ने पैदल यात्रा कर किया जलाभिषेक

मातृशक्ति ने पैदल यात्रा कर किया जलाभिषेक Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाताश्रावण माह में भक्ति और श्रद्धा का अद्वितीय संगम रविवार को देखने को मिला जब तृतीय मातृशक्ति जलाभिषेक यात्रा का आयोजन धूमधाम से किया गया। ठाकुरद्वारा मंदिर से प्रारंभ होकर यह यात्रा प्राचीन भैंसटा शिव मंदिर तक पहुंची, जिसमें सैकड़ों माताएं और बहनें पैदल चलीं।

भक्ति भाव से ओतप्रोत इस यात्रा का नेतृत्व अर्पित भामाशाह, हरिओम गुप्ता और नितेश कटियार ने किया। भोर होते ही महिलाओं का जत्था धार्मिक गीतों और शिव नाम संकीर्तन के साथ मंदिर से आगे बढ़ा। मार्ग में श्रद्धालु ‘हर-हर महादेव’ के जयकारों के बीच नाचते-गाते दिखाई दिए।

भैंसटा शिव मंदिर पहुंचने पर श्रद्धालु महिलाओं ने विधिपूर्वक गंगाजल, दूध व बिल्वपत्र से भगवान शिव का जलाभिषेक किया और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। मंदिर परिसर जय शिव शंकर के नारों से गूंज उठा।

इस अवसर पर अभिषेक गुप्ता, अंकित गुप्ता, रामबाबू, मीरा गुप्ता, गुड्डन गुप्ता, सुमन गुप्ता, प्रियंका गुप्ता सहित भारी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं। पूरे कार्यक्रम के दौरान पुलिस बल तैनात रहा, जिससे व्यवस्था सुचारू बनी रही। स्थानीय नागरिकों ने श्रद्धालुओं को जल, शरबत और फल वितरित कर यात्रा का स्वागत किया। कार्यक्रम के अंत में सामूहिक प्रार्थना और प्रसाद वितरण किया गया।

Advertisment

राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी जनों का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह यात्रा मातृशक्ति की भक्ति, आस्था और सामाजिक एकता का प्रतीक बन चुकी है।

यह भी पढ़ें:

मौसम अलर्ट : बादल गहराए, यूपी के 47 जिलों में मेघ गर्जना के साथ मूसलाधार भारी वर्षा के आसार, शाहजहांपुर में 74 मिमी बरसात

Advertisment

कजरी नूरपुर में 24.12 करोड़ की लागत से बनेगा मुख्यमंत्री कंपोजिट माडल स्कूल, कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने किया शिलान्यास

शाहजहांपुर न्यूज : नालियों की बदहाली पर महापौर की सख्त, बोलीं– जनता की तकलीफ़ अब बर्दाश्त नहीं

शाहजहांपुर में शिव बारात के कारण आज कई मार्ग रहेंगे बंद, ये रास्ते खुले रहेंगे

Advertisment
Advertisment