/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/26/organizing-bhandara-and-kargil-vijay-diwas-2025-07-26-16-04-13.jpeg)
भंडारा एवं कारगिल विजय दिवस का आयोजन Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता ।जनपद के सुदूरवर्ती विकास खंड कलान के गंगा ग्राम हेतमपुर में "एक पेड़ मां के नाम" अभियान तथा कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में सहजन भंडारा, नारा लेखन प्रतियोगिता, रैली एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम वन विभाग, मेरा युवा भारत और जिला गंगा समिति शाहजहांपुर के संयुक्त तत्वावधान में प्रभागीय वनाधिकारी श्री विनोद कुमार के निर्देशन में सम्पन्न हुआ।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/26/organizing-bhandara-and-kargil-vijay-diwas-2025-07-26-16-04-51.jpeg)
कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम प्रधान आबिद खान, वन दरोगा हरि लाल यादव एवं परामर्शदाता न्याय विभाग मुकेश सिंह परिहार द्वारा मां भारती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर मेरा युवा भारत द्वारा आयोजित नारा लेखन प्रतियोगिता में उजाला देवी प्रथम, अंशिका द्वितीय एवं हांशिका तृतीय स्थान पर रहीं। मुख्य अतिथियों ने युवाओं से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान करते हुए अमर शहीदों की स्मृति में एक-एक पेड़ लगाने का संदेश दिया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/26/organizing-bhandara-and-kargil-vijay-diwas-2025-07-26-16-05-35.jpeg)
मुकेश सिंह परिहार ने कारगिल युद्ध पर प्रकाश डालते हुए युवाओं से राष्ट्र सेवा में सकारात्मक योगदान देने की प्रेरणा दी। वन दरोगा ने सहजन वृक्ष को सुपरफूड बताते हुए इसके औषधीय लाभों से अवगत कराया तथा इसे हर घर में लगाने की अपील की। वन रक्षक अजीत सिंह ने राष्ट्रीय जलीय जीव डॉल्फिन के संरक्षण पर जानकारी दी और गंगा नदी में इसकी सुरक्षा के लिए लोगों को जागरूक किया।
जिला गंगा समिति के जिला परियोजना अधिकारी डॉ. विनय कुमार सक्सेना ने वृक्षारोपण को मां गंगा का श्रृंगार बताते हुए गंगा की निर्मलता व अविरलता को बनाए रखने की प्रेरणा दी। विद्यालय प्रधानाचार्य अतुल चतुर्वेदी एवं सहायक अध्यापक पंकज के नेतृत्व में निकाली गई रैली ने ग्रामीणों को जागरूक किया। सहजन के पौधे घर-घर वितरित किए गए। कार्यक्रम में हिमांशु सक्सेना, आशीष यादव, श्री कृष्ण, मदनपाल, ब्रजमोहन तिवारी सहित वन विभाग व विद्यालय स्टाफ का सहयोग सराहनीय रहा।
यह भी पढ़ें:-
विश्व हिंदू परिषद ने शाहजहांपुर में लव जिहाद और धर्मांतरण के खिलाफ नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
Shahjahanpur News: कूड़े में दबी हकीकत, मगर आंकड़ों में चमका शाहजहांपुर नगर निगम