Advertisment

Murder ः शराबी पति ने डंडे से पीट कर की पत्नी की हत्या, शव खेत में फेंका

तिलहर क्षेत्र में एक व्यक्ति ने शराब पीने से रोकने पर पत्नी की डंडे से पीटकर हत्या कर दी। घटना धनकपुर गांव की है। पुलिस ने आरोपी कल्याण सिंह को हिरासत में ले लिया है। जिसके हाथ में भी चोटें आई हैं।

author-image
SHOAIB KHAN
भारतीय मूल का Singapore निवासी radio jockey यौन अपराध के आरोपों से घिरा

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः  उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में शराब के नशे में एक बुजुर्ग पति ने अपनी पत्नी की पीट-पीट कर हत्या कर दी। जिले के तिलहर थाना क्षेत्र के गांव धनकपुर में रविवार की सुबह 65 वर्षीय शांति देवी का शव उनके मकान के पीछे धान के खेत में पड़ा मिला। घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मृतक के पति कल्याण पर हत्या का आरोप लगाया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है।

गर्दन, पैर व पीठ में मिले निशान 

पुलिस के अनुसार, दंपती में शनिवार रात विवाद हुआ था। शराब पीने का आदी कल्याण ने अपनी पत्नी शांति देवी को डंडे से पीटा और उसके बाद शव को खेत में फेंककर फरार हो गया। शव पर गर्दन, पीठ और पैरों में चोट के निशान पाए गए हैं।

शांति देवी के नौ बेटे और एक बेटी मछला देवी हैं। बेटी की शादी हो चुकी है, जबकि अधिकांश बेटे दूसरे राज्यों में काम करते हैं। एसपी देहात दीक्षा भांवरे अरुण ने बताया कि पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटा लिए हैं और आरोपी की तलाश जारीए है।

यह भी पढें

प्रेम, धोखा व मर्डर : पत्नी की बेवफाई की ऐसी खौफनाक दास्तां जिसे जानकार रह जाएंगे दंग

Advertisment

आबकारी विभाग ने की छापेमारी, 20 लीटर कच्ची शराब बरामद कर दो क्विंटल लहन किया नष्ट

Crime News: महिला अपराध से लेकर मुख्यालय तक, लखनऊ पुलिस में हुए महत्वपूर्ण तबादले, जानिए किसे क्या मिली जिम्मेदारी

Advertisment
Advertisment