Advertisment

आबकारी विभाग ने की छापेमारी, 20 लीटर कच्ची शराब बरामद कर दो क्विंटल लहन किया नष्ट

शाहजहांपुर में बुधवार को आबकारी टीम ने शराब के अवैध ठिकानों पर अजीजगंज व अब्दुल्लागंज में दबिश दी । जिसमें 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की। इस दौरान दो क्विंटल लहन नष्ट किया।

author-image
Ambrish Nayak
6199302890095495448

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाताशराब के कारोबारियों पर शिकंजा कसने के लिए बुधवार को आबकारी विभाग की टीम ने अवैध मदिरा के निर्माण,परिवहन व बिक्री की रोकथाम के लिए शराब के कारोबारियों के कई ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान कच्ची कारोबारियों में हड़कंप मचा रहा। 

6199302890095495449
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

दो अलग अलग स्थानों पर छापा...दो क्विंटल लहन नष्ट

आबकारी निरीक्षक सदर सौरभ कुमार यादव और तिलहर के डॉ. गिरिजेश अपनी टीम के साथ अजीजगंज और अब्दुल्लागंज पहुंचे। यहां टीम ने छापा मारकर 20 लीटर कच्ची शराब को बरामद करने के साथ ही दो क्विंटल लहन को बरामद कर नष्ट कराया।

आगे भी जारी रहेगा अभियान

आबकारी विभाग के अधिकारियों ने कहा कि यह अभियान आगे भी चलता रहेगा। जो लोग अवैध शराब के कारोबार में शामिल होंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:

Advertisment

पराली जलाई तो गन्ना पर्ची होगी निरस्त, सरकारी योजनाओं का भी नही मिलेगा लाभ

सरकारी स्कूलों में औचक निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री, बच्चों से पढ़वाया पाठ, अव्यवस्थाओं पर जताई कड़ी नाराजगी

छापाः वेयर हाउस में पकडी नकली खाद फैक्ट्री, भारी मात्रा में मारबल पाउडर व बोरिया बरामद

Advertisment

BIG NEWS : UP को मिला नया राज्य विश्वविद्यालय, स्वामी शुकदेवानंद विवि के लिए स्वामी चिन्मयानंद ने MOU पर किए हस्ताक्षर

Advertisment
Advertisment