/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/10/6199302890095495448-2025-09-10-17-08-36.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। शराब के कारोबारियों पर शिकंजा कसने के लिए बुधवार को आबकारी विभाग की टीम ने अवैध मदिरा के निर्माण,परिवहन व बिक्री की रोकथाम के लिए शराब के कारोबारियों के कई ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान कच्ची कारोबारियों में हड़कंप मचा रहा।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/10/6199302890095495449-2025-09-10-17-16-30.jpg)
दो अलग अलग स्थानों पर छापा...दो क्विंटल लहन नष्ट
आबकारी निरीक्षक सदर सौरभ कुमार यादव और तिलहर के डॉ. गिरिजेश अपनी टीम के साथ अजीजगंज और अब्दुल्लागंज पहुंचे। यहां टीम ने छापा मारकर 20 लीटर कच्ची शराब को बरामद करने के साथ ही दो क्विंटल लहन को बरामद कर नष्ट कराया।
आगे भी जारी रहेगा अभियान
आबकारी विभाग के अधिकारियों ने कहा कि यह अभियान आगे भी चलता रहेगा। जो लोग अवैध शराब के कारोबार में शामिल होंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:
पराली जलाई तो गन्ना पर्ची होगी निरस्त, सरकारी योजनाओं का भी नही मिलेगा लाभ
छापाः वेयर हाउस में पकडी नकली खाद फैक्ट्री, भारी मात्रा में मारबल पाउडर व बोरिया बरामद