Advertisment

Shahjahanpur News: बिजली के शार्ट सर्किट से घर में लगी आग, अलमारी में रखे 90 हजार रुपए खाक

शाहजहांपुर के जलालाबाद के मोहल्ला गांधीनगर निवासी के मकान में बिजली के तार मे शार्ट सर्किट से आग लग गई । जिससे अलमारी में नगदी और कपड़े सहित घरेलू सामान जलकर राख हो गया।

author-image
Harsh Yadav
आग लगने से घरेलू सामान जलकर राख

आग लगने से घरेलू सामान जलकर राख Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता 

जललाबाद के मोहल्ला गांधीनगर निवासी अनिल शर्मा के मकान में बिजली के तार मे शार्ट सर्किट से आग लग गई जिससे उनकी अलमारी में रखे 90 हजार रुपए सहित करीब तीन लाख का कपड़े, सहित घरेलू सामान जलकर राख हो गया। आग की घटना के समय परिवार बाहर गया हुआ था और मकान बंद था। पड़ोस के रहने वाले लोगों ने मकान का ताला तोड़कर आग बुझाने का काम किया. पीड़ित में उप जिलाधिकारी जलालाबाद को प्रार्थना पत्र देकर मदद की गुहार लगाई है. अनिल शर्मा की पत्नी किरन ने बताया कि बुधवार को सुबह करीब 7:00 बजे वह अपनी भांजी की शादी के लिए हरदोई चली गई थी सूचना के बाद वह घर लौट आई है.उसके पति अनिल शर्मा एवं बेटा अंश रावतपुर में नखासे में दवा बेचने गए हुए थे.

परिवार चूरन बेचकर अपनी आजीविका चलता है. बड़ा बेटा अनमोल बीमार चल रहा है जो मेडिकल कॉलेज लखनऊ में भर्ती है उसके इलाज के लिए उन्होंने किसी से 90000 रुपए उधार लिए थे.घर में कोई नहीं था ताला लगा हुआ था तभी उनके पीछे बुधवार सुबह करीब 9:00 बजे कमरे में आग लग गई जिसका धुआं निकलते हुए निहाल ने देखा। उसने अपने परिवार के लोगों को सूचना दी परिवार व आस पास के लोगों ने बिजली की सप्लाई बंद करने के बाद आग बूझकर काबू पाया उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी मौके पर पुलिस एवं दमकल विभाग की टीम ने पहुंचकर निरीक्षण किया. पीड़ित सरकार को प्रार्थना पत्र देकर मुआवजे की मांग की है

यह भी पढ़ें:-

शाहजहांपुर में बेखौफ लुटेरे! दिनदहाड़े जेवर व्यापारी को बनाया निशाना, कानून व्यवस्था पर उठे सवाल

शाहजहांपुर न्यूज: प्राइवेट एंबुलेंस की टक्कर से बाइक सवार की मौत, एंबुलेंस चालक फरार

Advertisment

Shahjahanpur News: शाहजहांपुर में नाबालिग से दरिंदगी, चौराहे से दबोचा गया आरोपी दुर्वेेश, न्यायिक हिरासत में

शाहजहांपुर में अचानक बदला मौसम का मिजाज, दोपहर में झमाझम बारिश से मिली राहत

Advertisment
Advertisment