/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/16/HGngXF0k2llZFT3K92LR.jpg)
नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म Photograph: (प्रतीकात्मक)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता ।जनपद के भावलखेड़ा थाना क्षेत्र में कक्षा नौ की एक नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी ई-रिक्शा चालक आसिफ को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। इस घटना से लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है।
जानकारी के अनुसार, आरसी मिशन थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि उनकी नाबालिग बेटी शहर के एक इंटर कॉलेज में नौवीं कक्षा की छात्रा है। मोहल्ला ताहवरगंज निवासी ई-रिक्शा चालक आसिफ पिछले एक साल से छात्रा को स्कूल छोड़ने और लाने का काम करता था। पीड़िता की मां के मुताबिक, 15 जुलाई को छात्रा स्कूल जा रही थी, तभी रास्ते में आसिफ मिल गया और उसे स्कूल छोड़ने की बात कहकर अपने ई-रिक्शा में बिठा लिया।
पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, आसिफ ने ई-रिक्शा में बैठी अन्य सवारियों को खोया मंडी में उतार दिया। इसके बाद, उसने छात्रा को बहला-फुसलाकर बाडीगांव के जंगल में ले गया। वहां आरोपी ने छात्रा को शादी का झांसा देते हुए उसके साथ संबंध बनाने के लिए दबाव डाला। जब छात्रा ने इसका विरोध किया और मना किया, तो आरोपी आसिफ ने उसके साथ मारपीट की और फिर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
घटना के बाद, पीड़िता ने किसी तरह अपने घर पहुंचकर परिजनों को पूरी आपबीती सुनाई। इसके बाद छात्रा की मां ने तुरंत भावलखेड़ा थाने में आरोपी आसिफ के खिलाफ मामला दर्ज कराया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार, कि छात्रा की मां की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया था। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की और शुक्रवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी आसिफ का चालान कर उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने मामले की गहनता से जांच करने का आश्वासन दिया है। इस घटना ने एक बार फिर स्कूली छात्राओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें:-
विश्व हिंदू परिषद ने शाहजहांपुर में लव जिहाद और धर्मांतरण के खिलाफ नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
Shahjahanpur News: कूड़े में दबी हकीकत, मगर आंकड़ों में चमका शाहजहांपुर नगर निगम