/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/04/hyVZYb2jlVQfWoa629aZ.jpeg)
मौसम वि ज्ञान विभाग की ओर से जारी भूकंप का चित्र Photograph: (मौसम विभाग )
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता।
धरती के 20 किमी गहराई में रहा भूकंप का केंद्र
भूकंप का केंद्र रहा तराई क्षेत्र। मौसम विज्ञानियों ने अयोध्या से 227 किमी उत्तर तथा लखनऊ से 246 किमी उत्तर पूर्व उत्तर केंद्र नियत किया है।जो पिथौरागढ़, उत्तराखंड, भारत से 197 किमी पूर्व दक्षिण पूर्व रहा। इसी तरह जोशीमठ, उत्तराखंड, से 308 किमी दक्षिण पूर्व तथा नेपाल की राजधानी काठमांडू से 342 किमी पश्चिम उत्तर पश्चिम दर्ज किया गया है।राज्य कृषि मौसम केंद्र के प्रभारी डॉ अतुल सिंह ने बताया भूकंप का मुख्य केंद्र नेपाल था, लेकिन इसका आंशिक असर उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्र पर भी पड़ा है। लखीमपुर खीरी, shahjahanpur, पीलीभीत, बहराइच, गोरखपुर आदि क्षेत्रों में भी भूकंप का मामूली असर देखा गया।
यह भी पढ़ें
नेपाल में भूकंप से कांपी धरती, उत्तराखंड का पिथोरागढ़ था केंद्र
Earth पर global warming का असर-ग्लेशियर पिघलने से समुद्री स्तर में बढ़ोतरी