Advertisment

Education : अनुदेशक के सहारे चल रहा स्कूल, 36 प्रतिशत छात्र संख्या घटी, एमडीएम बंद, प्रवेश का संकट

जलालाबाद ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय भरथौली में बच्चों के भविष्य से खिलवाड हो रहा है। यहां नियुक्त शिक्षक को दूसरे स्कूल से संबद्ध कर दिया गया। नतीजतन अनुदेशक को स्कूल संचालन करना पड रहा है। अब एमडीएम व बच्चों का प्रवेश भी बंद है।

author-image
Narendra Yadav
जलालाबाद ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय भरथौली का बंद स्कूल

जलालाबाद ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय भरथौली का बंद स्कूल Photograph: (वाइ्रबीएन नेटवर्क)

शाहजहांपुर, बाईबीएन संवादाता : 

जलालाबाद विकास खंड के ग्राम भरथौली में बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है। यहां का पूर्व माध्यमिक विद्यालय में नियुक्त शिक्षक को दूसरे स्कूल से संबद्ध कर दिया गया है। इस कारण कक्षा छह में बच्चों का प्रवेश पूरी तरह बंद है। बच्चों को पका पकाया भोजन (एमडीएम) भी नहीं बन रहा। उपेक्षा के कारण साल भर में ही यहां की छात्र संख्या में 36 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है। 

प्रधान से विवाद में चौपट हो रही बेसिक शिक्षा 

एमडीएम को लेकर ग्राम प्रधान इंद्रपाल तथा प्रधानाध्यापक राधेश्याम शुक्ला के बीच विवाद हुआ। मामला पुलिस थाना तक पहुच गया। रसोइयों की ओर से प्रधानाध्यापक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया। पुलिस ने स्कूल से ही शिक्षक को हिरासत में ले लिया। खंड शिक्षा अधिकारी ने विरोध बढता देख शिक्षा राधेश्याम शुक्ला को ब्रह़म गौटिया स्कूल से संबद्ध कर दिया। इसके बाद से शिक्षण व्यवस्था चौपट है। 

Advertisment

102 से घटकर 65 रह गए बच्चे 

गत वित्तीय वर्ष में स्कूल में कुल 102 बच्चे थे, अब मात्र 65 बच्चे रह गए हैा। अनुदेशक संजय सिंह का कहना है कि प्रधानाध्यापक राधेश्याम अपने साथ अभिलेख भी ले गए। इस कारण कक्षा छह में बच्चों के प्रवेश में दिक्कत है। बच्चों को टीसी के लिए भी परेशान होना पड रहा है।  अनुदेशक ने बताया एमडीएम भी नहीं बन पा रहा है। रसोइयां खाली हाथ बैठी रहती है।

शिक्षा व्यवस्था में सुधार को अधिकारियों से मिले भरथौली के अवनीश 

Advertisment

गांव की बदहाल बेसिक शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए भरथौली निवासी अवनीश विकास भवन में अधिकारियों से मिले। उन्होने यंग भारत न्यूज को भी समस्या से अवगत कराया। उनकी शिकायत पर अधिकारी सक्रिय हुए। बीएसए ने शिक्षा व्यवस्था में सुधार का भरोसा दिलाया। 

हमारी जान को खतरा, इसलिए नहीं जा रहा स्कूल 

पूर्व माध्यमिक विद्यालय भरथौली के प्रधानाध्यापक राधेश्याम शुक्ला ने जाने को खतरा बताया। कहा कि भरथौली स्कूल जाने पर उनके साथ कोई भी अनहोनी हो सकती है, इस कारण ब्रहम गौटिया स्कूल के बाद अब बिचोला से संबद्ध कर दिया गया है। बताया कि उच्चाधिकारियों ने स्थित के दृष्टिगत पडोसी स्कूल से संबद्ध किय है। बताया कि वह आनलाइन टीसी जारी करने के साथ प्रवेश भी कर रहे है। 

Advertisment

अधिकारियों की बात 

जलालाबाद की खंड शिक्षा अधिकारी से भरथोली स्थित पूर्व  माध्यमिक विद्यालय की रिपोर्ट मांगी गई है। स्कूल में दूसरे शिक्षक को संबद्ध कर खुलवाया जाएगा।  एमडीएम भी नियमित बनेगा। 

दिव्या गुप्ता, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शाहजहांपुर 

यह भी पढें 

"नए कुलपति की नियुक्ति पर हंगामा, पुलिस बल तैनात! क्या हरिद्वार के गुरुकुल में हो रही है शिक्षा पर सियासत?"

शिक्षा पर वार नहीं सहेंगे, मर्जर के नाम पर संघर्ष करेंगे...सड़कों पर उतरे शिक्षक

Shahjahanpur News: महिला की मौत पर परिजनों का मेडिकल कॉलेज में हंगामा

Advertisment
Advertisment