/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/08/woman-death-2025-07-08-08-35-00.png)
महिला की मौत Photograph: (इंटरनेट मीडिया)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । जनपद के तिलहर क्षेत्र के एक गांव में एक बुजुर्ग महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई, जिससे उनके परिवारवालों ने सोमवार को निजी मेडिकल कॉलेज में हंगामा शुरू कर दिया। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। महिला के पुत्र के अनुसार, उसकी मां की तबियत 20 जून को खराब हुई थी, जिसके बाद उन्हें निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने उनका ऑपरेशन किया, लेकिन ऑपरेशन सही नहीं हुआ। इसके बाद डॉक्टरों ने दोबारा ऑपरेशन किया, जिससे महिला की हालत और बिगड़ गई।
महिला के पुत्र ने आरोप लगाया कि डॉक्टरों ने तीन दिन तक उनसे मिलने का समय नहीं दिया। अंततः सोमवार को डॉक्टरों ने उसकी मां को मृत घोषित कर दिया। परिजनों का कहना है कि डॉक्टरों ने इलाज में लापरवाही बरती।
हालांकि, महिला के परिजनों ने अभी तक पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, और उनका कहना है कि तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:-
शाहजहांपुर विद्यालय मर्जर और सरप्लस नीति के विरोध में धरना कल
शाहजहांपुर में आयोजित होगी जिलास्तरीय ओपन शतरंज प्रतियोगिता, 10 जुलाई से
शाहजहांपुर में आईटीआई प्रवेश की गति धीमी, अगले दो दिन में बढ़ने की संभावना