/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/23/sspg-2025-08-23-18-05-14.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। स्वामी शुकदेवानंद महाविद्यालय, में एमए हिन्दी के विद्यार्थियों को परीक्षा परिणाम में लगातार गड़बड़ियों का सामना करना पड़ रहा है। परीक्षार्थी शाश्वत पांडेय के पिता प्रमोद कुमार पांडेय और शिवेंद्र मिश्रा के पिता आनंद कुमार मिश्रा ने बताया कि उन्होंने 12 जून 2025 को परीक्षा दी थी। परिणाम 15 अगस्त को घोषित हुआ, लेकिन अंकपत्देर में कॉलेज का नाम स्वामी शुकदेवानंद महाविद्यालय की जगह बरेली कॉलेज, बरेली छप गया। विषय भी गलत प्रदर्शित किए गए है। इससे विवि की सुचिता पर सवाल खडे हो गए हैं।
देखिए लापरवाही की बानगी, यह गडबडियों अत्यंग गंभीर
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/23/markseet-2025-08-23-18-06-56.jpg)
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/23/ma-marksheet-2025-08-23-18-07-56.jpg)
छात्रों की शिकायत के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने कालेज नाम की तो गलती सुधार दी, लेकिन विषय पर फिर भी ध्यान नहीं दिया। विद्यार्थियों की मार्कशीट में लघु शोध (डिसर्टेशन) विषय गलत दर्ज कर दिया गया है। दरअसल इन छात्रों ने लघु शोध की जगह वाइवा को चुना था। यह समस्या केवल दो छात्रों तक सीमित नहीं है, बल्कि कई विद्यार्थी इसी तरह की त्रुटियों से जूझ रहे हैं। छात्रों का कहना है कि बार-बार की लापरवाही उनकी पढ़ाई और भविष्य पर असर डाल रही है। उन्होंने विश्वविद्यालय से मांग की है कि सभी छात्रों की मार्कशीट और शोध प्रविष्टियों को सही किया जाए और भविष्य में इस तरह की गड़बड़ियों पर रोक लगाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें:
बाढ़ से निपटने के लिए जनपद पूरी तरह तैयार, टेबल टॉप एक्सरसाइज में तैयारियों की समीक्षा
गर्रा-खन्नौत नदी के पुलों पर 50 लाख की लागत से लगेगी सुरक्षा जाली : नगर आयुक्त
यूपीसीए वार्षिक बैठक में विशिष्ट अतिथि होंगे आनंद पाठक, मनोज यादव को यूपी T20 लीग की जिम्मेदारी