Advertisment

यूपीसीए वार्षिक बैठक में विशिष्ट अतिथि होंगे आनंद पाठक, मनोज यादव को यूपी T20 लीग की जिम्मेदारी

27वीं वेटरन यूपी क्रिकेट एसोसिएशन की बैठक में शाहजहांपुर के आनंद पाठक विशिष्ट अतिथि होंगे। मनोज यादव को गौर हरी सिंघानिया यूपी T20 लीग में कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी मिली। वेटरन एसोसिएशन ने दोनों को बधाई दी।

author-image
Ambrish Nayak
एडिट
6147840381501425613

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। जनपद के खेल जगत के लिए यह गर्व का क्षण है। 27वीं वेटरन उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की वार्षिक आम बैठक में शाहजहांपुर के आनंद पाठक को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। वे पहले से ही उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपेक्स सदस्य हैं। वहीं शाहजहांपुर क्रिकेट एसोसिएशन के कोऑर्डिनेटर मनोज यादव को गौर हरी सिंघानिया उत्तर प्रदेश टी-20 क्रिकेट लीग में कोऑर्डिनेटर के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई है।

6147840381501425614
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन शाहजहांपुर के अध्यक्ष नूर आलम, सचिव मसूद कमाल, सहसचिव मयूर खन्ना तथा सदस्य पंकज छापू, पैट्रिक दास, रजी और इरफान ने दोनों  प्रतिनिधियों को  शुभकामनाएं दीं। वही पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय यादव ने कहा कि यह उपलब्धि शाहजहांपुर के क्रिकेट इतिहास में नई पहचान बनाएगी और जिले के खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों को प्रेरणा देगी।

यह भी पढ़ें:

डायट प्राचार्य ने अकर्रा रसूलपुर विद्यालय का किया निरीक्षण, बच्चों से पूछे सवाल

Advertisment

गर्रा-खन्नौत नदी के पुलों पर 50 लाख की लागत से लगेगी सुरक्षा जाली : नगर आयुक्त

नालंदा स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में पुलिस की पाठशाला, छात्रों ने सीखे यातायात और साइबर सुरक्षा के गुर

भारत स्काउट गाइड के जनक पंडित श्रीराम वाजपेयी के जन्मोत्सव पर उनकी जन्मस्थली में, नगर आयुक्त ने कही ये बडी बात

Advertisment
Advertisment