Advertisment

Shahjahanpur News: भैंस के हमले में बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल, मेडिकल कॉलेज रेफर

शाहजहांपुर के तिलहर क्षेत्र मेंघटना में गांव धनेली महेश में एक बुजुर्ग महिला भैंस के हमले का शिकार हो गईं। भैंस ने अचानक हमला कर महिला को बुरी तरह घायल कर दिया। घायल अवस्था में उन्हें तुरंत सीएचसी में भर्ती कराया गया,

author-image
Harsh Yadav
 राजकीय मेडिकल कॉलेज (1)

राजकीय मेडिकल कॉलेज Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता 

Advertisment

जनपद के थाना तिलहर क्षेत्र मेंघटना में गांव धनेली महेश में एक बुजुर्ग महिला भैंस के हमले का शिकार हो गईं। भैंस ने अचानक हमला कर महिला को बुरी तरह घायल कर दिया। घायल अवस्था में उन्हें तुरंत सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।जानकारी के अनुसार तिलहर थाना क्षेत्र के गांव धनेली महेश निवासी रेवती (उम्र लगभग 65 वर्ष) रोज की तरह शनिवार शाम करीब 6:30 बजे अपने घर के बाहर आंगन में बैठी थीं। उसी दौरान अचानक एक भैंस अनियंत्रित होकर दौड़ती हुई आई और रेवती को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिला जमीन पर गिर पड़ीं और गंभीर रूप से घायल हो गईं।

घटना के समय घर के अन्य सदस्य भी पास ही मौजूद थे। भैंस के हमले की आवाज सुनकर परिजन तत्काल मौके पर पहुँचे और घायल रेवती को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) लेकर गए।सीएचसी में डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि महिला के सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं।परिजनों ने बताया कि यह भैंस पड़ोस के ही एक व्यक्ति की है, जो अक्सर खुले में घूमती रहती है। इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। उन्होंने प्रशासन से खुले में घूम रहे मवेशियों पर अंकुश लगाने की माँग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।ग्रामीणों का कहना है कि खुले में घूमने वाले मवेशियों के कारण पहले भी कई बार दुर्घटनाएँ हो चुकी हैं, लेकिन इस ओर संबंधित विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा है।फिलहाल घायल बुजुर्ग महिला का राजकीय मेडिकल कॉलेज में उपचार जारी है। परिवार और ग्रामीण महिला के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:-

Advertisment

अत्याचारः शाहजहांपुर के बाल/शिशु गृह में बच्चों की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल

शाहजहांपुर को मिला विकास का महासंकल्प, 424 करोड़ की 24 परियोजनाओं का शिलान्यास

शाहजहांपुर वेटरन की करारी जीत, हरदोई को 227 रन से चटाई धूल

Advertisment

शाहजहांपुर : फर्जी सीबीआई बनकर किया डिजिटल अरेस्ट, एक करोड़ दो लाख वसूले

 

Advertisment
Advertisment