शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता
जनपद मे गुरुवार को शहर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। सिटी पार्क विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले जेल रोड फीडर पर आरडीएसएस (रीवैंप्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम) योजना के तहत कार्य कराया जा रहा है, जिसके चलते सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली सप्लाई ठप रहेगी। विभाग द्वारा यह कार्य विद्युत ढांचे को सुदृढ़ करने और उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।वहीं, बहादुरगंज विद्युत उपकेंद्र के दो फीडरों पर टेल लैस यूनिट लगाने का कार्य भी आज ही किया जाएगा। इस कारण संबंधित क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। अधिकारियों के अनुसार, यह तकनीकी कार्य विद्युत प्रणाली को आधुनिक बनाने की दिशा में उठाया गया कदम है। टेल लैस यूनिट लगने से फाल्ट लोकेशन और लोड मैनेजमेंट में सुविधा होगी।
एसडीओ मनीष चंद्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कार्य की सूचना पहले ही दे दी गई है, ताकि वे समय रहते वैकल्पिक व्यवस्था कर सकें। उन्होंने अपील की कि नागरिक विभाग के इस कार्य में सहयोग करें और किसी भी प्रकार की समस्या के लिए विभाग के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें।बिजली आपूर्ति बंद रहने से जेल रोड, सिटी पार्क, बहादुरगंज समेत आसपास के इलाकों के हजारों उपभोक्ताओं को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। व्यापारिक प्रतिष्ठानों और घरेलू उपभोक्ताओं को भी इससे परेशानी होगी। विभाग का कहना है कि कार्य निर्धारित समय में पूरा कर लिया जाएगा और दोपहर 12 बजे के बाद बिजली आपूर्ति पुनः बहाल कर दी जाएगी।इस बीच, विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि बिजली कटौती के दौरान इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को सावधानी से चलाएं और अनावश्यक बिजली उपयोग से बचें।
यह भी पढ़ें:-
Meeting: शाहजहांपुर में अब महंगा होगा नक्शा पास कराना, विकास प्राधिकरण की बैठक में निर्धारित की गईं दरें
Shahjahanpur News: पंकज वर्मा आदर्श व्यापार मंडल में लगातार तीसरी बार प्रांतीय मंत्री बने, शाहजहांपुर जिलाध्यक्ष की भी जिम्मेदारी
Shahjahanpur News: शाहजहांपुर में सड़क हादसे में घायल हाईस्कूल छात्र की मौत, दिल्ली ले जाते समय तोड़ा दम
शाहजहांपुर में 24 मई को होगा 'गीता ज्ञानी' चयन, विद्यालय से लेकर जनपद स्तर तक होंगी प्रतियोगिताएं,