Advertisment

भावभीनी विदाई: वित्त मंत्री सुरेश खन्ना की भाभी सरला खन्ना पंचतत्व में विलीन, अंतिम दर्शन को उमड़ा जनसैलाब

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना की भाभी सरला खन्ना का निधन मंगलवार को हो गया। बुधवार को गर्रा फाटक मोक्षधाम पर अंतिम संस्कार हुआ। अंतिम यात्रा में भारी भीड़ रही, जिसमें राजनीतिक, सामाजिक व प्रशासनिक प्रतिनिधि शामिल हुए।

author-image
Ambrish Nayak
6073574572977932392

Photograph: (शाहजहांपुर netwrk)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश सरकार में वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना की भाभी एवं कमलेश खन्ना की पत्नी सरला खन्ना का मंगलवार को निधन हो गया। वह लंबे समय से अस्वस्थ चल रही थीं। उनके निधन की खबर मिलते ही शहर से लेकर लखनऊ तक शोक की लहर दौड़ गई।

6073574572977932394
Photograph: (शाहजहांपुर netwrk)
6073574572977932395
Photograph: (शाहजहांपुर netwrk)

कैबिनेट बैठक में मौजूद वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सूचना मिलते ही लखनऊ से तुरंत शाहजहांपुर पहुंचकर पारिवारिक जिम्मेदारियां निभाईं। खन्ना निवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों सहित सैकड़ों लोगों ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।

गर्रा फाटक मोक्षधाम पर भावुक माहौल में हुआ अंतिम संस्कार

Advertisment
6073574572977932396
Photograph: (शाहजहांपुर netwrk)

बुधवार सुबह सरला खन्ना की अंतिम यात्रा उनके निवास से गर्रा फाटक स्थित मोक्षधाम तक निकाली गई, जिसमें शहर के हज़ारों लोग शामिल हुए। मुखाग्नि धार्मिक विधि-विधान के साथ दी गई। अंतिम यात्रा में जिले के प्रमुख राजनीतिक दलों के नेता, व्यापारी, समाजसेवी और नागरिकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। भीड़ अधिक होने से मार्गों पर जाम की स्थिति बनी रही, जिसे नियंत्रित करने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सभी शोक संवेदना प्रकट करने वालों का आभार जताया और कहाआप सभी की उपस्थिति ने इस दुःख की घड़ी में हमें संबल प्रदान किया।

यह भी पढ़ें:

Advertisment

Shahjahanpur News: बीए, बीएससी, बीकॉम में प्रवेश का अंतिम मौका आज

Shahjahanpur News: वित्त मंत्री सुरेश खन्ना की भाभी सरला खन्ना का निधन, श्रद्धांजलि देने वालों का लगा रहा तांता

Shahjahanpur News: कांवड़ से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, दो घायल

Advertisment
Advertisment